ऑफिस में अक्सर हमे बहुत काम होते हैं थोड़ा बहुत रिलैक्स मिलता है तो वो है टी ब्रेक या फिर लंच ब्रेक। ये तो आपने सुना ही होगा, जो भी करना है उसी समय में कर लो। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि ऑफिस में आपको लंच, टी, के अलावा एक और ब्रेक मिल जाए तो क्या करें। और वो ब्रेक कोई और नही बल्कि सेक्स ब्रेक हो ? है ना हैरानी की बात।
यहां होता है सेक्स ब्रेक:
ऐसा ही एक ऑफिस जहाँ ऐसा होता है। वही बताने वाले हैं हम आपको। स्वीडन में एक स्थानीय काउंसलर पेर-एरिक को इस बारे में ख्याल आया। इन्होंने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि देश के नागरिकों को एक घंटे का सेक्स ब्रेक लेना चाहिए जिससे वो घर जाकर पार्टनर के साथ सेक्स कर सकें।
मकसद है निजी संबंधों को सुधारना:
इस प्रस्ताव को पास कराने का मकसद निजी संबंधों को सुधारना है। इसी के साथ उन्हें इस एक घण्टे की छुट्टी का भुगतान भी किया जायेगा। इसके बाद नॉर्दर्न टाउन के ओवरटोर्निया में 42 साल के सिटी काउंसलर ने कहा कि सेक्स को कई स्टडीज में बहुत ही हेल्थी बताया गया है।
इस सुझाव से ये भी करना चाहते कॉउंसलर कि जो नए विवाहित दंपत्ति एक दूसरे को समय दे सके। और उम्मीद करते हैं कि ये कदम उनके रिश्ते को बेहतर ही बनाएगा।