कहने को तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है लेकिन उसे वहां इंग्लैंड में खेलने का एहसास होने वाला है. दरअसल टीम इंडिया को एडिलेड में पहला टेस्ट खेलना है और इस मैदान के क्यूरेटर ने एक बड़ा बयान दे डाला है. क्यूरेटर डेमियर हफ ने वादा किया है कि एडिलेड की पिच पर बाउंस के साथ-साथ हरी घास होगी, जहां पर गेंद स्विंग भी होगी. आपको बता दें भारतीय टीम को स्विंग गेंदबाजी खेलने में खासी दिकक्त पेश आती है. इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज स्विंग का सामना नहीं कर सका था. टीम इंडिया की उसी कमजोरी को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पिच पर हरी घास छोड़ने का मन बनाया है.
द वीकेंड ऑस्ट्रेलियन को दिए बयान में एडिलेड के क्यूरेटर ने कहा, 'हम कुछ अलग नहीं करेंगे, पिच पर घास छोड़ी जाएगी.' आपको बता दें अगर पिच पर घास छोड़ी गई तो ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजो को फायदा मिलना तय है. ऑस्ट्रेलिया के पास जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के तौर पर तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया का ये दांव उल्टा भी पड़ सकता है. दरअसल टीम इंडिया के पास भी एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज मौजूद हैं. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव हरी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा सकते हैं. वैसे हरी पिच पर टॉस अहम होगा. जिस टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, उसे फायदा मिलना निश्चित ही समझिए.