उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) दो दिसंबर 2018 को वनरक्षक और विधान भवन रक्षक के 664 पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराएगा।
परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए यूपीएसएससी ने इस परीक्षा में काफी सख्त इंतजाम किए है। इस बार पेपरों को स्टील के सील बंद डब्बों में रखा है।
नीट 2019: सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई आवेदन की तिथि, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई
यूपीएसएसएससी इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित कराएगी। दोनों शिप्टों को लिए तीन पेपर तैयार किए। पेपर लीक होने की स्थिति में तीसरा काम आएगा। वरना दो अगल -अलग पेपरों से ही परीक्षा होगी।
वनरक्षक और विधान भवन रक्षक की परीक्षा उत्तर प्रदेश क 366 परीक्षा केंद्र पर होगी। इस परीक्षा में इस बार करीब 4 लाख 84 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया है पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक तक होंगी।
सीबी पालीवाल ने यह भी कहा कि परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए इस परीक्षा में पेपर खोलने की सूचना परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों एसएमएस द्वारा दी जाएगी।
from haribhoomi https://ift.tt/2rjssRD
via