
फाइल फोटो- जाम लगने के चलते डासना टोल प्लाजा को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
एनएचएआई के अधिकारियों की मानें तो डासना टोल की जगह अब फ्लाई ओर बनाया जाएगा. टोल प्लाजा को अब हापुड़ जिले के पिलखुवा के पास छिजारसी में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि नया टोल प्लाजा शुरू होने में अभी तीन से चार दिन का वक्त लगेगा. ऐसे में एनएच-नौ से गुजरने वाले वाहन चालक बगैर टोल दिए निकल आ-जा सकेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो- डासना टोल प्लाजा की जगह अब फ्लाई ओवर बनाने की तैयारी है.
20 किलोमीटर के दायरे में कम देना होगा टोल
पिलखुवा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को कम टोल देना होगा. यह लोग 265 रुपये महीने के हिसाब से पास बनवा सकेंगे. 20 किलोमीटर के क्षेत्र का निर्धारण टोल से किया जाएगा. वहीं एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि हमारी तरफ से नियमों के तहत टोल दरों में करीब दोगुने की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें मामूली संशोधन के बाद मंत्रालय लागू कराने पर सहमत हो गया है. नई दरों को लेकर मंगलवार तक नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है.
नए टोल पर देने होंगे नए रेट
वाहन एकल 24 घंटे में वापसी मासिक पास
फोर व्हीलर 70-80 110-120 2400-2500
हल्के वाणिज्यिक 120-130 170-180 3870-3950
बस-ट्रक (दो धुरी) 240-250 370-390 8110-8140
तीन धुरी वाले 270- 290 400-420 8850-8900
भारी वाहन 380-400 570-590 12720-12740
सात या अधिक धुरी 460-470 700-720 15490-15550
ये भी पढ़ें- देश के पहले मुस्लिम एयर फोर्स चीफ जिन्होंने 1971 में पाक को सिखाया सबक
जन्मदिवस विशेष: आर्मी के इस मुसलमान अफसर से डरती थी पाकिस्तानी सेना, रखा था 50 हजार का इनाम
दिव्यांग की गांजा तस्करी के तरीके को देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
Loading...