
डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीज और परिजनों ने की सड़क जाम.
जानकारी के मुताबिक फदरजंग अस्पताल में आज जो मरीज आए थे उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया है. मेन गेट से मरीज अंदर तो जा सकते हैं लेकिन अस्पताल को अंदर से बंद कर दिया गया है. ओपीडी के बाहर मरीज खड़े हैं. ऐसे में काफी देर से अस्पताल में हंगामा चल रहा है.
Resident Doctor: Our strike is against some provisions of NMC Bill. Resident doctors have been withdrawn from services. Faculty&consultants are providing services. If govt doesn't listen to us then it would be counted as one of the blackest days in history of medical fraternity. pic.twitter.com/pmyY54CP5Q
— ANI (@ANI) August 1, 2019
बता दें कि बुधवार को ही राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) विधेयक का विरोध कर रहे डॉक्टरों ने बेमियादी हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी. जिससे एम्स तथा आरएमएल समेत सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के बुरी तरह से प्रभावित होने का अंदेशा लगाया गया था. डॉक्टरों ने आपातकालीन विभागों में भी सेवाओं को बंद करने की धमकी दी थी.
एनएमसी भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) का स्थान लेगा. इस विधेयक को सोमवार को लोकसभा ने पारित कर दिया और इसे बृहस्पतिवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Loading...