
फाइल फोटो- पुलिस ने समर्थ की लाश कई दिन बाद एक नाले से बरामद की थी.
11 जुलाई को समर्थ घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गया था. काफी तलाश करने के बाद भी समर्थ न तो घर वालों को ही मिला और न ही पुलिस को. लेकिन इसी दौरान पुलिस को समर्थ की उम्र के एक बच्चे की लाश एक नाले से बरामद हुई. लाश का चेहरा खराब हो चुका था.
पुलिस ने लाश की पहचान के लिए समर्थ के घर वालों को बुलाया. लाश को देखते ही घर वालों ने उसकी पहचान समर्थ के रूप में की. इसके बाद बच्चे का पोस्टमॉर्टम शुरु हो गया. लेकिन इसी दौरान समर्थ के पिता के मोबाइल पर एक फोन आया कि अगर बच्चे को जिंदा चाहते हो तो 25 लाख रुपये दे दो.

फाइल फोटो- समर्थ का पोस्टमॉर्टम अस्पताल में चल रहा था. तभी किडनैपर का फोन आया.
पुलिस को मत बताना. रुपये मिलते ही बच्चे को छोड़ दिया जाएगा. इसके बाद समर्थ के पिता ने लाश का चेहरा खराब होने पर उसे पहचानने से इंकार कर दिया. लेकिन जब पुलिस ने समझाया तो वो मान गए. वहीं जिस नम्बर से फोन आया था उसकी तलाश की गई तो वो एक महिला का निकला. उसका कहना था कि एक महीने पहले उसका फोन खो गया था जिसकी वो रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाई थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में नए तरीके से लूट रहे हैं साउथ इंडिया के बदमाश, मोटी रकम मिलने पर करते हैं यह काम
बंद हो गया 17 साल पुराना डासना टोल प्लाजा, जाम से मिलेगी राहत
दिव्यांग की गांजा तस्करी के तरीके को देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
Loading...