
Gloucester AIW क्रिकेट क्लब का आरोप है कि उनकी टीम के साथ भेदभाव किया गया है. (PHOTO : Gloucester AIW)
ग्लूसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट लीग (Gloucestershire County Cricket League) में ग्लूसेस्टर एआईडब्ल्यू क्रिकेट क्लब (Gloucester AIW CC) और रेडमैरी क्रिकेट क्लब (Redmarley CC) के बीच यह मुकाबला 10 अगस्त को खेला जाना था. इसी दिन ईद भी थी. अपने ट्विटर पेज पर जारी किए गए बयान में ग्लूसेस्टर एआईडब्ल्यू क्रिकेट क्लब ने दावा किया है कि उनके साथ भेदभाव किया गया. इस टीम में अधिकतर मुस्लिम खिलाड़ी हैं और उनके साथ जो कुछ हुआ वो किसी धार्मिक भेदभाव से कम नहीं है.
इसमें कहा गया है कि मैनेजमेंट कमेटी ने ग्लूसेस्टरशायर एआईडब्ल्यू को निर्देश दिए कि या तो ईद पर मैच खेलें या फिर विपक्षी टीम को जीता हुआ घोषित कर दिया जाएगा. क्रिकेट क्लब के सेक्रेटरी अहमद गोगा के अनुसार, हमने जनवरी में ही बता दिया था कि ईद पर मैच रखा जाना सही नहीं है, लेकिन हमारी बाद को नजरअंदाज कर दिया गया. लीग में इस तरह का धार्मिक भेदभाव देखना हैरान करता है.
Gloucester club punished for not playing during religious festival of Eid.
Official Club Statement. #discrimination#Ignorance#Inactivity#AIWNotOnEid pic.twitter.com/6gVslbDKwC
— Gloucester AIW CC (@GAIWCC) August 13, 2019
Loading...
इंटरव्यू शुरू, आज शाम 7 बजे होगा टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान, जानिये किसे मिलेगी कमान
First published: August 16, 2019, 12:14 PM IST
Loading...