
कल्पना ठाकुर प्लास्टिक के कचरे से घर सजाने का सामान बनाती हैं और लोगों को प्रेरणा देती हैं.
कल्पना को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में पता लगा तो उसने कचरों से सजावटी सामान बनाने की मुहिम शुरू कर दी.
कौन हैं कल्पना ठाकुर
कल्पना ठाकुर लाहौल स्पीति जिले के चौंखग गांव की रहने वाली है, लेकिन पिछले कई वर्षों से वह अपने परिवार संग मनाली में ही अपने घर में रहती हैं. कल्पना ठाकुर ने ना केवल प्लास्टिक के कचरे को फिर से प्रयोग में लाकर इस कचरे से खूबसूरत कलाकृतियां तैयार की हैं बल्कि वह इसके दोबारा उपयोग के बारे में लोगों को भी जागरूक कर रही हैं. कल्पना ठाकुर द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की आज हर कोई प्रंशसा कर रहा है.
कई संस्थाओं ने कल्पना को किया सम्मानित
कल्पना ठाकुर को अब तक कई संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया है. कल्पना ठाकुर ने न्यूज 18 हिमाचल से अपने विचार साझा करते हुए बताया कि वह लगभग 22 वर्ष से प्लास्टिक कचरे से कई तरह का सजावटी सामान बनाती आई हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने आसपास पड़े प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा करती हैं. वह इनसे घर सजाने के लिए कई तरह की चीजें बनाती हैं.
मनाली में प्लास्टिक की थैलियों पर जब बैन लगा तब...
Loading...
कल्पना ने कहा कि वह पहले काफी प्लास्टिक का प्रयोग करती थी, लेकिन एक बार मनाली में प्लास्टिक से बने लिफाफों पर प्रतिबंध लग गया. इसके बाद मुझे ही नहीं सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्हें प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जब पता लगा तो उन्होने इसका प्रयोग कम करना आरम्भ किया और पुराने प्लास्टिक के कचरे को ही दोबारा प्रयोग में लाकर कई तरह की कलाकृतियां बनानी आरम्भ की जो आज भी लोगों को काफी पंसद आती हैं.

कल्पना ठाकुर को उनके पर्यावरण संरक्षण के इस काम के लिए कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं.
'प्लास्टिक फेंकने से पहले एक बार पर्यावरण की चिंता जरूर करें'
उन्होने कहा कि आज सरकार द्वारा भी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है, जो काफी सराहनीय है. कल्पना ठाकुर ने आम जनता से भी अपील की है कि प्लास्टिक की चीजों का उपयोग कम से कम करें और यदि करना भी पड़ रहा है तो उसे फेंकने से पहले एक बार पर्यावरण के स्वास्थ्य के बारे में अवश्य सोचें.
यह भी पढ़ें: नेपाल से 2022-23 में भारत आएगी बिजली, हिमाचल, बिहार व अन्य राज्यों को होगा लाभ
दीवाली पर जयराम सरकार ने दिया 20 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, लगे हैं सात कैमरे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनाली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 26, 2019, 6:24 AM IST
Loading...