
दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ
पेट्रोल-डीजल के दाम में आज गुरूवार को दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को तेल की कीमत में (Petrol-Diesel) कमी आई थी.
- News18Hindi
- Last Updated: October 31, 2019, 8:29 AM IST
इस महीने में 1.69 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल
अक्टूबर महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, अक्टूबर में पेट्रोल की कीमतों में अभी तक 1.69 रुपये की कटौती हुई है. वहीं डीजल 1.64 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ें: 1 साल नौकरी करने वाला भी होगा ग्रेच्युटी का हकदार, जल्द बदल सकता है नियम
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
SMS से पता कर सकते हैं अपने शहर का भाव
Loading...
अपने शहर के दाम आप रोजाना ऐसे चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इंडियन ऑयल ग्राहक RSP 92249 9 2249 को भेज सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहकों को RSP 9223112222 पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें: बदल गया सरकारी पेंशन स्कीम से जुड़ा नियम, इन लोगों को मिलेगा फायदा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 31, 2019, 8:29 AM IST
Loading...