
सौरव गांगुली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है. (PTI)
बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष पद की रेस में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और बृजेश पटेल (Brijesh Patel) के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी.
खबर है कि 23 अक्टूबर को होने वाली बीसीसीआई की ऐनुअल जनरल मीटिंग में चुनाव कराया जा सकता है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह नए सचिव और अरुण धूमल नए कोषाध्यक्ष चुने जा सकते हैं. अरुण धूमल बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई हैं. वहीं असम के देबाजीत सैकिया संयुक्त सचिव बनाए जा सकते हैं. उत्तर पूर्व से पहली बार किसी व्यक्ति को बीसीसीआई में इतना बड़ा पद मिला है.
हफ्तों की लॉबीइंग के बाद बनी सहमति
बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए गांगुली और पटेल का नाम चल रहा था और हफ्तों की लॉबीइंग और मान-मनौव्वल के बाद ये फैसला लिया गया है. मुंबई में रविवार रात को एन श्रीनिवासन, अनुराग ठाकुर और राजीव शुक्ला के साथ राज्यों के प्रतिनिधियों की अनाधिकारिक मीटिंग इस फैसले तक पहुंचा जा सका है.

बीसीसीआई के चुनाव 23 अक्टूबर को होंगे
'चुनाव नहीं होंगे'
Loading...
कल (सोमवार) नामांकन दाखिल किए जाएंगे लेकिन कोई चुनाव नहीं होंगे. आईपीएल चेयरमैन व उपाध्यक्ष के पद के लिए बात चल रही है. गांगुली और बृजेश के बीच अध्यक्ष पद के लिए कड़ी टक्कर मानी जा रही थी.
दक्षिण अफ्रीका से सीरीज फतह के बाद कोहली गरजे- कोई ढील नहीं, सफाया कर देंगे
हार से निराश हैं डु प्लेसी, बोले- रातोंरात अमला जैसे खिलाड़ी कहां से लाएं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 13, 2019, 11:25 PM IST
Loading...