
मोहम्मद हफीज 39 साल के होने के बावजूद क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा वो अब भी वनडे और टी20 क्रिकेट खेल सकते हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा गया है
- News18Hindi
- Last Updated: October 29, 2019, 9:55 AM IST
हफीज (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं समझता हूं कि मैं अब भी वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल सकता हूं. उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की टीम अच्छा प्रदर्शन करे, जो लड़के वहां गए हैं वो पाकिस्ता का नाम रोशन करें. और अगर मुझे किसी भी वक्त बुलाया जाता है या मुझे टीम में मौका मिलता है तो मैं तैयार हूं.' हफीज ने आगे कहा, 'सेलेक्शन होना और ना होना ये पूरे करियर में मेरे साथ रहा है. सेलेक्शन होना या ना होना जिंदगी का एक हिस्सा है. मुझे बस मेहनत करते रहनी है.'

मोहम्मद हफीज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं मिली जगह
फैंस ने किया हफीज को ट्रोल
बता दें मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) 39 साल के हो चुके हैं और इसके बावजूद वो वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं. हफीज के वापसी के अरमान से पाकिस्तान के फैंस बेहद खफा हुआ. उन्होंने हफीज को संन्यास लेने की सलाह दे डाली. एक फैंस ने तो यहां तक लिख दिया- 'खुदा के लिए अब तो पाकिस्तान की जान छोड़ दो.'
हफीज को टीम में चाहते थे बाबर
वैसे सोमवार को खबरें आई थी कि पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टीम में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को रखना चाहते थे. बाबर के मुताबिक उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में टीम के लिए बेश्कीमती साबित होता लेकिन पीसीबी ने उनकी इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया.
वीरेंद्र सहवाग ने बताया- सौरव गांगुली को लेकर एक भविष्यवाणी हुई सच, एक अभी बाकी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 29, 2019, 9:51 AM IST
Loading...