
अंशुमन रथ हांगकांग के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. (फाइल फोटो)
अंशुमन रथ (Anshuman Rath) हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) के कप्तान रह चुके हैं और अब उनका लक्ष्य रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह बनाने का है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 30, 2019, 11:50 AM IST
हाल ही में अंशुमन रथ (Anshuman Rath) ने टीम इंडिया (Team India) में खेलने का सपना साकार करने के लिए हांगकांग (Hong Kong) की कप्तानी छोड़कर भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता जताई थी. अब अंशुमन रथ के करियर में बड़ा पल आया है जब उन्हें विदर्भ (Vidarbha ranji Team) की टीम में स्थानीय खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर लिया गया है. स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अंशुमन ने नागपुर (Nagpur) में किराये का घर भी ले लिया है. अंशुमन रथ हांगकांग के लिए 18 वनडे खेल चुके हैं और उन्होंने इन मैचों में करीब 52 के शानदार औसत से रन बनाए हैं.
अंशुमन रथ (Anshuman Rath) ने हाल ही में कनाडा में हुई ग्लोबल टी-20 लीग (Global T20 League) में पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की अगुआई में एडमंटन रॉयल टीम के लिए खेले थे. रथ काे रणजी टीम में चयन के लिए उपलब्ध होने के लिए कम से कम एक साल का कूलिंग ऑफ पीरियड पूरा करना होगा, लेकिन उससे पहले उन्होंने क्लब क्रिकेट में हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को उन्होंने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (Vidarbha Cricket Association) के एनअुल टी-20 टूर्नामेंट में एमएसएससी की ओर से खलते हुए इलेवन स्टार्स के खिलाफ बेहतरीन 38 रनों की पारी खेली.

अंशुमन रथ ने हांगकांग के लिए 18 वनडे मैच खेले हैं. (फाइल फोटो)
अगले सत्र से विदर्भ के लिए खेलने का सपना पूरा करने के बारे में अंशुमन रथ (Anshuman Rath) ने कहा, 'भारत में मैं अपने पहले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरा, लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच हार गए. मैं नागपुर में रहता हूं और विदर्भ (Vidarbha) का रजिस्टर्ड खिलाड़ी हूं. मैंने अक्टूबर की शुरुआत में ही टीम में जुड़ने से संबंधित पेपरवर्क करना शुरू कर दिया था. यह सब कुछ बहुत तेजी से हुआ. मुझे उम्मीद है कि मैं अगले सत्र से विदर्भ का प्रतिनिधित्व कर सकूंगा. मैं तब तक क्लब क्रिकेट खेलूंगा. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (Vidarbha Cricket Association) ने मुझे स्थानीय खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर्ड किया है.' अंशुमन रथ ने कहा, 'हांगकांग के साथ खेलने से मुझे काफी मदद मिली. अभी नागपुर क्रिकेट अकादमी में मिल रहीं सुविधाएं बेहतरीन हैं. मैं अब भी विकेट के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास कर रहा हूं. मेरा कोई कोच नहीं है, इसलिए ये खुद ही सब कुछ करने जैसा है, लेकिन एकेडमी के संस्थापक माधव बाकरे का पूरा सहयोग मिल रहा है.'

अंशुमन रथ ने एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ हांगकांग की ओर से 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. (फाइल फोटो)
आईपीएल 2020 में दिख सकते हैं रथ, जानिए उनका करियर प्रोफाइल
Loading...
अंशुमन रथ (Anshuman Rath) के पास भारतीय पासपोर्ट भी है और अब वह आईपीएल 2020 में अनकैप्ड स्थानीय खिलाड़ी के तौर पर प्रवेश पा सकते हैं. रथ ने 18 वनडे खेले हैं, जिनमें उन्होंने 51.75 की औसत से 828 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 62.76 की औसत से 391 रन बनाए. 20 टी-20 मुकाबलों में 18.88 की औसत से उनके बल्ले से 321 रन निकले हैं. अंशुमन रथ ने वनडे में 14 विकेट, टी-20 में 5 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 विकेट भी लिए हैं. इंडिया-बांग्लादेश टी-20 पर बड़ी खबर, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से दिल्ली की प्रदूषित हवा में मैच नहीं कराने की अपील
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 30, 2019, 11:50 AM IST
Loading...