
File Photo
जानें किस टेलिकॉम कंपनी ने ग्राहकों को दो दिनों के लिए फ्री कॉलिंग करने का तोहफा दिया है....
- News18Hindi
- Last Updated: October 28, 2019, 12:48 PM IST
बीएसएनएल (BSNL) ने दिवाली के मौके पर ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन ग्राहकों को 2 दिनों के लिए मुफ्त कॉल करने का तोहफा दिया है. ये ऑफर 27 और 28 अक्टूबर के लिए है, जिसका आज (28 अक्टूबर) आखिरी दिन है.
इस ऑफर में देशभर के सभी लैंडलाइन (landline) और ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स (broadband) किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- TV देखने वालों के लिए बड़ी खबर! अब Set top box के लिए कराना होगा KYC)
इस तोहफे को लेकर कंपनी के डायरेक्टर विवेक बंजल ने कहा कि हम फेस्टिव सीजन पर कस्टमर्स की जरूरत को समझते हैं. दोस्तों और परिवार के लोगों को कॉल करके बधाई देने के लिए बीएसएनएल लैंडलाइन उनके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है.
(ये भी पढ़ें-सावधान! WhatsApp पर भेजा रहा है ये फर्जी मैसेज, भूलकर भी ना करें यकीन)
Loading...
BSNL के 6 Prepaid Plan में मिलेगा एक्सट्रा डेटा
बीएसएनएल ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह अपने 6 प्रीपेड प्लान्स में रोज़ाना 1.5 जीबी का एक्स्ट्रा डेटा देगी. हालांकि ये डेटा प्लान्स महीने के हिसाब से बदलते रहेगें. ये 6 प्रीपेड प्लान्स, 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1,699 रुपये के हैं. इन सभी प्लान्स में अक्टूबर महिने में 1.5 जीबी डेटा और नवंबर-दिसंबर महीने में 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. ये डेटा मौजूदा डेटा प्लान के एडिशनल में दिया जाएगा.
अभी 1699 वाले सालाना प्रीपेड प्लान में रोज़ाना 2 जीबी डेटा दिया जाता है. वहीं 349 रुपये में 2.5 जीबी, 399 रुपये में 2.5GB, 447 रुपये में 2.5GB, 485 रुपये में 3GB और 666 रुपये में 3GB डेटा रोज मिलेगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 28, 2019, 12:46 PM IST
Loading...