
इरफान पठान.
इरफान पठान (Irfan Pathan) तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम (Vikram) के साथ 'विक्रम 58' फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: October 14, 2019, 9:42 PM IST
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं पठान
फिल्म के निर्देशक अजय इससे पहले डीमोंटे कॉलोनी और इमैक्का नोडिगल जैसी फिल्में बना चुके हैं. विक्रम तमिल फिल्मों का बड़ा नाम हैं और फैंस प्यार से उन्हें 'चियां' कहते हैं जिसका मतलब भगवान का उपहार होता है. इरफान पठान आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में तमिलनाडु के लिए वे जाना-पहचाना नाम व चेहरा हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में कहा कि वे काफी उत्साहित हैं और यह उनके लिए एक नई चुनौती है.

फिल्म डायरेक्टर अजय गणमुथु के साथ इरफान पठान.
सेवन स्क्रीन स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस की ओर से टि्वटर पर फिल्म के बारे में बताया गया, 'इरफान पठान को चियां विक्रम 58 के जरिए सुपर स्टाइलिश अवतार में पेश करते हुए गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है. आपका स्वागत है सर और एक सनसनीखेज डेब्यू के लिए शुभकामनाएं.'
New venture,new challenge looking forward to it
Loading...
@AjayGnanamuthu @iamarunviswa @7screenstudio
@arrahman
@Lalit_SevenScr #ChiyaanVikram58 @sooriaruna
@proyuvraaj @LokeshJey@VishalSaroee pic.twitter.com/yZ99OZyJrl
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 14, 2019
वहीं फिल्म के डायरेक्टर गणमुथु ने लिखा, 'स्वागत है इरफान पठान सर. दर्शकों के सामने आपके नए अवतार को सामने लाने का बेसब्री से इंतजार है. कुछ जबरदस्त एक्शन का वक्त है.' इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी व इरफान पठान की फोटो भी ट्वीट की.
गणमुथु की फिल्म इमैक्का नोडिगल में हिंदी फिल्मों के बड़े डायरेक्टर अनुराग कश्यप बड़ी भूमिका में थे. उनके साथ नयनतारा और राशि खन्ना की भी अहम भूमिका थी.
मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका को धोया
BCCI अध्यक्ष बनते ही ये बड़ा नियम खत्म कर सकते हैं गांगुली, एजेंडे में पैसा भी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 14, 2019, 9:37 PM IST
Loading...