
वर्ल्ड कप के बाद से ही जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट से दूर हैं
जसप्रीत बुमराह (West Indies) अगस्त महीने में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद से मैदान पर नहीं उतरे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: October 30, 2019, 10:54 AM IST
डैनियल व्याट ने बुमराह की तस्वीर पर किया ये कमेंट
बुमराह ने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह जिम में नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'कमिंग सून'. जसप्रीत बुमराह की इस तस्वीर पर इंग्लैंड की बल्लेबाज डैनियल व्याट ने कमेंट करते हुए जसप्रीत बुमराह को मजाक में चिढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा 'बेबी वेट्स'. दरअसल, बुमराह की तस्वीर में जो वेट्स दिख रहे हैं, वह ज्यादा वजन के नहीं जिस कारण व्याट ने कमेंट किया.
बुमराह चोट के बाद अपनी फिटनेस पर फिर से काम करना शुरू कर चुके हैं. वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वह वापसी कर सकते हैं. भारत को जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसमें टीम पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.
बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है जसप्रीत बुमराह
खबर आई थी की चोट से उबर रहे बुमराह की जांच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) नितिन पटेल करेंगे. बुमराह इलाज के लिए लंदन भी गए थे. बाद में यह साफ कर दिया गया था कि उनकी सर्जरी नहीं होगी. उनकी चोट ऑटो हील मोड पर है और उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है.
Loading...
बता दें कि बुमराह अभी रिहैबिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वह बेंगलुरु स्थित एनसीए का दौरा करते हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. इसके साथ ही बुमराह ने जिम की फोटो शेयर करके यह भी जता दिया है कि वह अब अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर चुके हैं.
विराट एंड कंपनी की तुलना में भारत की 'उस' टीम से खेलना ज्यादा मुश्किल था: अमला
शाकिब के समर्थन में आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना,दिया ये बड़ा बयानNews18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 30, 2019, 8:48 AM IST
Loading...