
सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को विधिवत बीसीसीआई के नए अध्यक्ष (BCCI President) बन जाएंगे.
सौरव गांगुली (Sourav ganguly) ने बीसीसीआई (BCCI) की नई टीम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.
- News18Hindi
- Last Updated: October 15, 2019, 8:02 AM IST
इस बीच बीसीसीआई (BCCI) की नई सेना तैयार हो गई है. आधी रात को गांगुली अपनी नई टीम के साथ नजर आए. उन्होंने बीसीसीआई की नई टीम की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. फोटाे शेयर करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई है कि नई टीम अच्छा काम कर सकती हैं. उनकी नई टीम के साथ पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी नजर आए. पूर्व कप्तान ने इस मौके पर अनुराग ठाकुर का विशेष शुक्रिया अदा किया.
दरअसल बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का गुट आमने-सामने था. जहां श्रीनिवासन अपने करीबी बृजेश पटेल को अध्यक्ष बनाना चाहते थे, वहीं अनुराग ठाकुर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का समर्थन कर रहे थे. आखिरकार मुंबई में हुई एक बैठक में काफी जोर लगाने के बाद गांगुली के नाम पर सहमति बनी और पटेल को आईपीएल चेयरमैन बनाने पर सहमति बनी. इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह को बीसीसीआई सेकेट्री और अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के भाई अरुण सिंह का कोषाध्यक्ष बनना लगभग तय है.
आईसीसी ने बदला न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप छीन लेने वाला विवादित नियम
स्टीव स्मिथ को विराट कोहली से बड़ा खतरा, ताज हासिल करने से महज 1 अंक दूर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 15, 2019, 7:53 AM IST
Loading...