
पत्नी के सामने बोले हरभजन- मुझे गर्लफ्रेंड ने सिखाई इंग्लिश!
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने हैरान करने वाला खुलासा किया.
- News18Hindi
- Last Updated: November 1, 2019, 12:05 PM IST
भज्जी ने पत्नी के सामने गर्लफ्रेंड की बात बताई!
कपिल शर्मा शो में खुलासा करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बताया, 'मेरी इंग्लिश अंडर-19 के दिनों से ही खराब थी, इसलिए जब में एक दौरे पर अजीत अगरकर के साथ रूम शेयर करता था. अगरकर जो खाने का ऑर्डर देते थे वही सुनकर मैं भी ऑर्डर देता था. वो ऑर्डर देते हुए कभी कैन यू बोलते थे तो कभी कुड यू, इससे मैं थोड़ा कन्फ्यूज हो गया. एक बार जब अगरकर कमरे में नहीं थे, तो मैंने होटल में फोन कर कैन यू कूड यू बोल दिया. मैं भूल गया कि बोलना क्या है.'
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे बताया, 'फिर मेरी सेटिंग एक श्रीलंका की लड़की से हो गई थी. उसने मुझे इंग्लिश सिखने में काफी मदद की थी. उससे मिलने के बाद में इंग्लिश के गुड मॉर्निंग, हाउ आर यू, फाइन जैसे शब्द बोलने लगा था.'
हरभजन ने 18 की उम्र में किया था डेब्यू
बता दें हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने महज 18 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था. हरभजन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में जोरदार प्रदर्शन किया है. भज्जी के नाम 417 टेस्ट विकेट, 269 वनडे विकेट और 25 टी20 विकेट हैं. हरभजन सिंह ने 2007 का वर्ल्ड टी20 और साल 2011 का वर्ल्ड कप जीता है. फिलहाल वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं जहां उन्हें जब भी मौका मिलता है वो जबर्दस्त परफॉर्मेंस करते हैं.
Loading...
पार्थिव पटेल ने धोनी के स्टाइल में किया बल्लेबाज को रन आउट, रोने जैसी हो गई सूरत!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 1, 2019, 11:33 AM IST
Loading...