
हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए कई रिकॉर्ड तोड़ पारियां खेली हैं
साउथ अफ्रीका (South Africa) के सबसे कामयाब टेस्ट क्रिकेटर्स में शामिल हाशिम अमला (Hashim Amla) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं
- News18Hindi
- Last Updated: October 30, 2019, 10:16 AM IST
पहले भी सरे के लिए खेल चुके हैं अमला
सरे क्लब ने ट्विटर पर अमला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जिसका आप सबको इंतजार था, हाशिम अमला आपका फिर से स्वागत है.' आपको बता दें कि अमला साल 2013 और 2014 में भी सरे क्लब के लिए खेल चुके हैं. अमला ने क्लब से जुड़ने के बाद कहा, 'सरे दुनिया का स्थापित और बेहतरीन क्लब है. मुझे फिर से इस क्लब से जुड़ने पर खुशी हो रही है. वहीं मुझे इस बात की खुशी है कि मैं एक बार फिर अपने दोस्त और हमवतन मोर्ने मोर्केल के साथ साथ खेल पाउंगा.'
अमला ने कहा कि लंबे समय बाद टीम से जुड़ने की उन्हें खुशी है. उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी सरे के लिए खेल चुका हूं और वह काफी अच्छा समय था. लंबे समय बाद फिर से टीम से जुड़ने और डायरेक्टर एलेक स्टुअर्ट और पूरी टीम के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं.'
हाशिम अमला से काफी कुछ सीखेंगे खिलाड़ी
वहीं क्लब के डायरेक्टर एलेक स्टुअर्ट ने कहा, 'हमारे ज्यादातर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं जिसके कारण हमारे पास हाशिम अमला को टीम से जोड़ने का अच्छा मौका था. उनके रिकॉर्ड उनके खेल के बारे में बताने के लिए काफी हैं. हमारे खिलाड़ियों को उनसे फील्ड और फील्ड के बाहर काफी कुछ सीखने को मिलेगा.'
Loading...
साउथ अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाज हाशिम अमला
अमला बतौर टेस्ट क्रिकेटर साउथ अफ्रीका के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से है. उन्होंने 124 मैचों में 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाए हैं और वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. वह साउथ अफ्रीका के लिए तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे. विराट एंड कंपनी की तुलना में भारत की 'उस' टीम से खेलना ज्यादा मुश्किल था: अमला
शाकिब के समर्थन में आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना,दिया ये बड़ा बयान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 30, 2019, 10:16 AM IST
Loading...