नई दिल्ली. वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) इन दिनों धुंध (Smog) की चपेट में है. धुंध के चलते कहीं भी धूप नजर नहीं आ रही है. दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण (Air Pollution) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) धुंध की वजह से बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. एक्यूआई का 300 से ऊपर होना हैल्थ के हिसाब से बेहद खराब माना जाता है. प्रदूषण के मामले में गाज़ियाबाद (Ghaziabad) की सबसे जयादा खराब है.
दिल्ली में PM 2.5 और 10 का इंडेक्स पहुंचा 500 पर
दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर सीवीयर कंडीशन में पहुंच गया है. राजधानी के आसपास के इलाके भी गैस चैंबर बने हुए हैं. अगले कुछ दिन तक राहत के आसार भी दिखाई नहीं दे रहे हैं.
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह लोधी रोड पर पीएम 2.5 और 10 का लेवल 500 के गंभीर आंकड़े को छू गया. जानकारों की मानें तो ये खतरनाक स्थिति है. इसके बाद के हालात इमरजैंसी वाले हो जाते हैं.
Air quality in Noida in 'Severe' category, according to the National Air Quality Index (NAQI) data by the Central Pollution Control Board. pic.twitter.com/pDGAhAGx6O
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2019
Loading...
अनिल विज ने कहा किसानों को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं
अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के बढ़ते प्रदूषण के लिए सिर्फ पराली जलाए जाने को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है. ऐसा नहीं है कि प्रदूषण सिर्फ पराली के धूंए से ही हो रहा है. इसके लिए दिल्ली सरकार को चाहिए कि वह प्रदूषण से निपटने के लिए कोई और कदम उठाए.बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है इंडेक्स का 500 पर पहुंचना
जानकारों का कहना है कि लोधी रोड पर पीएम 2.5 और 10 का लेवल 500 के गंभीर आंकड़े को छू गया. अगर बच्चों के लिहाज से बात करें तो इसे देखते हुए दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी है. स्कूल बंद कर देने चाहिए. हालांकि प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज से स्कूलों में 50 लाख मास्क बांटने का कार्यक्रम शुरु कर रहे हैं. लेकिन मास्क बंटने में भी वक्त लगेगा तो बच्चों को देखते हुए कुछ जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal distributes masks to school students following rise in pollution levels in the city. pic.twitter.com/75xwWNqEHH
— ANI (@ANI) November 1, 2019
वहीं दिल्ली सरकार ने आज राजाजी पुरम के सरकारी स्कूल से मास्क बांटने का कार्यक्रम जारी कर दिया है. सीएम केजरीवाल का कहना है कि मास्क बांटने में किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा. मास्क सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को बांटे जाएंगे. मास्क स्कूलों में पहुंचा दिए गए हैं.
यूपी के 8 शहर चपेट में, गाजियाबाद के हालात बेहद खराब
वायु प्रदूषण की चपेट में यूपी के 8 शहर आए हैं. देश के सबसे प्रदूषित शहरों में गाजियाबाद का नाम सबसे ऊपर है. यहां PM 2.5 का लेवल 487 के आंकड़े को छू गया है. यूपी में हापुड़ दूसरे नंबर पर, ग्रेटर नोएडा तीसरे तो बुलंदशहर छठवें नंबर पर है. दिवाली के बाद से जिले के प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है. सुबह से ही आसमान में स्मॉग की परत छाई रही. वातावरण में सल्फर डाई ऑक्साइड और कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा लगातार बढ़ने से पर्यावरण को ही नहीं बल्कि सेहत को भी नुकसान पहुंच रहा है. इस दौरान लोगों को सांस लेने में परेशानी व आंखों में जलन होने के साथ संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
#Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 500 and PM 10 at 500 both in 'severe' category in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/AfzXuDUxuH
— ANI (@ANI) November 1, 2019
ये भी पढ़ें-
भोपाल में 3 दिन के लिए इकट्ठा हो रहे हैं देशभर के 25 लाख से अधिक मुस्लिम, जानें वजह...
इस दिवाली पर 60 प्रतिशत कम बिका चाइनीज सामान, कैट के सर्वे में हुआ खुलासा