
27 और 28 अक्टूबर को फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं ग्राहक
BSNL ने ऑफर दिवाली के लिए पेश किया है, जिसमें कस्टमर्स 27 और 28 अक्टूबर को फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग (bsnl unlimited calling) करने का तोहफा दिया जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 27, 2019, 12:08 PM IST
इस ऑफर के ज़रिए देशभर के सभी लैंडलाइन (landline) और ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स (broadband) किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकेंगे.
दीपावली मनाये #बीएसएनएल के साथ।
अब अपनों से करे मुफ्त में बाते किसी भी नेटवर्क पर। 27 और 28 अक्टूबर को। ये सुविधा #बीएसएनएल के सभी लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और #FTTH प्लान पर लागू । #diwali #दीवाली #diwali2019 #Diwali_BSNL_wali pic.twitter.com/ndBeITsB0D
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 25, 2019
Loading...
इस तोहफे को लेकर कंपनी के डायरेक्टर विवेक बंजल ने कहा कि हम फेस्टिव सीजन पर कस्टमर्स की जरूरत को समझते हैं. दोस्तों और परिवार के लोगों को कॉल करके बधाई देने के लिए बीएसएनएल लैंडलाइन उनके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है.
(ये भी पढ़ें- TV देखने वालों के लिए बड़ी खबर! अब Set top box के लिए कराना होगा KYC)
BSNL ट्रिपल प्ले प्लान सर्विस
बीएसएनएल (BSNL) ने हाल ही जानकारी दी कि उसने Yupp TV के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी नया बीएसएनएल ट्रिपल प्ले प्लान सर्विस (Triple Play Plan Service) ऑफर करेगी. पार्टनरशिप की वजह से बीएसएनएल अपने कस्टमर्स को तीन सेवाएं ऑफर करेगी. इसमें लैंडलाइन इंटरनेट, फाइबर इंटरनेट और Yupp TV से OTT कंटेंट शामिल हैं.
(ये भी पढ़ें-ज़बरदस्त आएगी Diwali की हर फोटो, काम आएंगी फोन फोटोग्राफी की ये 10 टिप्स)
दरअसल, Yupp TV साउथ एशिया की ओवर-द-टॉप (OTT) कंटेंट प्रोवाइडर है. यह यूज़र्स को वीडियो ऑन डिमांड, मूवीज देखनेऔर प्रोग्राम रिकॉर्ड करने करने के साथ साथ कई बड़े प्रोग्राम रिकॉर्ड करने की भी सुविधा देता है. अब जबकि बीएसएनएल ने इसके साथ साझेदारी कर ली है तो इसके ग्राहकों को भी लाइव टीवी देखने का मौका मिलेगा.
(ये भी पढ़ें- भूलकर भी Google पर Search ना करें ये 10 बातें, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 27, 2019, 12:02 PM IST
Loading...