
मंत्री मोहसिन रज़ा और वसीम रिज़वी ने वक्फ प्रोपर्टी को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. (Demo Pic)
वसीम रिज़वी (Waseem Rizvi) का कहना है कि वक्फ संपत्तियों की सीबीआई (CBI) जांच हो जानी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस बात के पूरे सबूत हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: October 15, 2019, 12:09 PM IST
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा वक्फ प्रॉपर्टी को लेकर भी था. अगर इस रिपोर्ट को मानें तो देश में 4.9 लाख से अधिक रजिस्टर्ड वक्फ प्राॅपर्टी हैं. इसकी कीमत रिपोर्ट में 1.2 लाख करोड़ रुपये बताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, ये प्राॅपर्टी 6 लाख एकड़ से ज्यादा के क्षेत्र में फैला है, लेकिन जानकार बताते हैं कि अगर राज्यवार इस वक्फ प्राॅपर्टी का आकलन किया जाए तो ये कीमत कमेटी की रिपोर्ट से कई गुना है.
यूपी में है 50 हजार करोड़ से ज्यादा की वक्फ प्राॅपर्टी!
वक्फ मामलों के जानकार और एडवोकेट अमीर अहमद जाफरी बताते हैं कि सच्चर कमेटी ने वक्फ प्राॅपर्टी की जो देशभर में कीमत बताई है वो सरकारी रेट के आधार पर है. लेकिन असल में इनकी बाजार कीमत कुछ और ही है. यूपी का वक्फ खासा बड़ा बताया जाता है. कुछ नहीं तो यूपी शिया और सुन्नी हजरात की मिलाकर 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की ही वक्फ प्राॅपर्टी होगी.
जाफरी कहते हैं कि आप लखनऊ को ही देख लीजिए बड़े इमामबाड़े के पीछे कभी 20 बीघे का खुला मैदान हुआ करता था. आज यहां 250 से ज्यादा दुकानें और झुग्गी बस्ती बन चुकी है. इमामबाड़े के बगल में वक्फ की जमीन पर कई मकान बने हुए हैं. कोई दो मंजिला तो कोई एक मंजिल का है. बाजार में आज इस जगह की कीमत 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की आंकी जा रही है.
कभी 46 शिया कब्रिस्तान थे, अब रह गए सिर्फ 15
Loading...
लखनऊ के ही रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार आफताब बेग बताते हैं कि आज़ादी मिलने के बाद से लखनऊ में शिया हजरात के करीब 46 कब्रिस्तान हुआ करते थे, लेकिन आज निगाह दौड़ाएंगे तो बमुश्किल 15 ही बचे हैं. जो बचे हैं उसमें भी दो-चार कब्रिस्तान के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण हो चुका है. सही बात तो यह है कि वक्फ प्राॅपर्टी पर कब्जा करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उनकी देखभाल के लिए तैनात किए गए मुतवल्ली (केयर-टेकर) ही हैं.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली पुलिस, SITऔर CBI की जांच पूरी, अब भी लापता है JNU छात्र नजीब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 15, 2019, 11:17 AM IST
Loading...