
ट्रंप (Donald trump) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) के ज़रिए आईफोन (iphone) डिजाइन को लेकर ऐपल टिम कुक की आलोचना की. देखें ट्रंप ने ट्वीट में क्या लिखा है...
ट्रंप (Donald trump) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) के ज़रिए आईफोन (iphone) डिजाइन को लेकर ऐपल टिम कुक की आलोचना की. देखें ट्रंप ने ट्वीट में क्या लिखा है...
- News18Hindi
- Last Updated: October 28, 2019, 11:20 AM IST
बता दें कि 2017 में आईफोन के नए मॉडल डिजाइन से फिजिक्ल बटन को हटा दिया गया था. द वर्ज पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुक पर निशाना साधा. आईफोन X से स्वाइप कंट्रोल के चलते होम बटन को हटा दिया गया था. इसी की तरह ही आईफोन XS और नई आईफोन 11 सीरीज़ में होम बटन शामिल नहीं किया गया है.
To Tim: The Button on the IPhone was FAR better than the Swipe!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 25, 2019
ट्रंप का ट्वीट वायरल होने के बाद उसे लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि सैनिकों को वापस घर लाने जैसी बात करने से कहीं अच्छा है उन्हें सच में वापस लाना.
Loading...
(ये भी पढ़ें- TV देखने वालों के लिए बड़ी खबर! अब Set top box के लिए कराना होगा KYC)
एक अन्य यूज़र ने लिखा कि, टू डोनाल्ड : ओबामा आप से कई बेहतर थे. एक महिला यूजर ने लिखा, ‘LOL! यह देखकर अच्छा लगा दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति ऐपल की क्लास ले रहा है.’

Iphone के मॉडल्स
ऐपल के सीईओ ने बाद में ट्विटर पर अपना नाम बदलकर 'Tim Apple' रख लिया था, उन्होंने अपने सरनेम 'कुक' की जगह पर कंपनी का लॉगो (ऐपल) इस्तेमाल किया था. यह पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया था.
(ये भी पढ़ें- भूलकर भी Google पर Search ना करें ये 10 बातें, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 28, 2019, 9:50 AM IST
Loading...