
मनोहर लाल खट्टर को शनिवार को आम सहमति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया.
मनोहर लाल खट्टर Manohar Lal Khattar) को शनिवार को आम सहमति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. हरियाणा की अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और जजपा के बीच शुक्रवार को करार हुआ था. दुष्यंत चौटाला राज्य के उपमुख्यमंत्री बनेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: October 27, 2019, 5:11 AM IST
खट्टर चुने गए विधायक दल का नेता
मनोहर लाल खट्टर को शनिवार को आम सहमति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. खट्टर के नाम का प्रस्ताव विधायक अनिल विज और कुंवर पाल ने रखा और अन्य भाजपा विधायकों ने उनका समर्थन किया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया.
गठबंधन की सरकार
बता दें कि हरियाणा की अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और जजपा के बीच शुक्रवार को करार हुआ था. विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा बहुमत से छह सीट दूर थी. करार के तहत मुख्यमंत्री भाजपा का होगा जबकि उपमुख्यमंत्री का पद जजपा को मिलेगा. दुष्यंत चौटाला राज्य के उपमुख्यमंत्री बनेंगे.
शुक्रवार रात दिल्ली में अमित शाह के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में बीजेपी को समर्थन देकर गठबंधन का ऐलान किया
मंत्रीमंडल में किसको मिलेगा मौका
Loading...
भाजपा के छह बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जजपा के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नयी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा नीत गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे सात निर्दलीय में से कुछ विधायक और दिवंगत देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. खट्टर के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में भाजपा के वरिष्ठ नेता विज स्वास्थ्य मंत्री थे और वो छठी बार अंबाला कैंट सीट से निर्वाचित हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक भाजपा विधायक महिपाल ढांढा, घनश्याम सर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मंगल भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले नेता
ये भी पढ़ें:
अनुराग ठाकुर और दुष्यंत चौटाला की दोस्ती जेजेपी की राजनीति को विस्तार देगी
मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे प्रकाश सिंह बादल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 27, 2019, 5:11 AM IST
Loading...