
दिल्ली में लोगों को रात में सांस (Breath) लेने तक में परेशानी होने लगी.
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिये थे, जिसके बाद से देर रात में आसमान में धुंआ छा गय़ा. भारती मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 306 पर जा पहुंचा, जो बेहद खराब स्तर का माना जाता है.
- News18India
- Last Updated: October 28, 2019, 8:39 AM IST
रविवार शाम से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिये थे, जिसके बाद से देर रात में आसमान में धुंआ छा गया. भारती मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 306 पर पहुंच गया, जो बेहद खराब स्तर का माना जाता है.
Delhi: Air Quality Index (AQI) at 306 (very poor) in Lodhi Road area. pic.twitter.com/m7VSWTOvJQ
— ANI (@ANI) October 27, 2019
वहीं नोएडा में यह स्तर 365 पर जा पहुंचा जो बेहद खराब माना जाता है. हरियाणा के गुरुग्राम में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 279 पर जा पहुंचा. इसको खराब स्तर माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह धुंध भरी रही थी. दिवाली से पहले ही यहां की हवा में 'जहर' घुल गया था.
Loading...
Delhi: Major pollutants PM 2.5 & PM 10, at 257 & 249 respectively, both in 'Poor' category, in Mathura road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/JkvCzKMSA3
— ANI (@ANI) October 27, 2019
यह है एक्यूआई का पैमाना
0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है.
पड़ोसी राज्यों से निकलने वाला धुआं आ रहा दिल्ली
शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पड़ोसी राज्यों में पराली के जलने से निकलने वाले धुआं दिल्ली पहुंचने लगा है और हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. उन्होंने कहा, 'व्यापक रूप से कहा गया है कि दिल्ली में आने वाला धुआं हरियाणा के करनाल में पराली जलने के कारण आता है.'
Noida: Air Quality Index (AQI) at 356 (very poor) in Sector-62 area. pic.twitter.com/UQz4A9N3oj
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2019
15 तक दिल्ली के प्रदूषण का छह फीसदी हिस्सा बन जाएगा धुआं
केंद्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने कहा कि पराली जलने से निकलने वाला धुआं 15 अक्टूबर तक दिल्ली के प्रदूषण का छह फीसदी हिस्सा बन जाएगा. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के 10 सदस्यीय कार्यबल ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा से पराली जलने की घटनाओं और दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर एक बैठक आयोजित की थी.
ये भी पढ़ें- देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दिवाली, कम सुनाई दी पटाखों की गूंज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 28, 2019, 2:36 AM IST
Loading...