
Dish TV का सस्ता ऑफर
त्योहारों को देखते हुए डिश टीवी अपने ग्राहकों को कम कीमत में ज़्यादा चैनल देखने का मौका दे रहा है. कंपनी के नए ऑफर में 219 रुपये महीने के रिचार्ज पर 250 से ज्यादा चैनल्स की सुविधा दे रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 15, 2019, 8:40 AM IST
टेलिकॉमटॉक पर छपी खबर के मुताबिक इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 2 साल का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. डिश टिवी के ऑफर के तहत Family Entertainment SD पैक के 24 महीने (2 साल) की कीमत 5,256 रुपये पड़ेगी. यानी 12 महीने (एक साल) के हिसाब से यह 2,628 रुपये और महीने के हिसाब से ये 219 रुपये महीने का पड़ेगा.

Dish TV
इसी तरह 24 महीने के लिए Family Entertainment HD की कीमत 7,176 रुपये (299 रुपये महीना), Family English SD पैक की कीमत 24 महीने के लिए 7,800 रुपये (325 रुपये महीना) होगी.
बाकी प्लान की बात करें तो 24 महीने के Family English HD पैक के लिए 10,776 रुपये (449 रुपये महीना), Family Cricket Pack SD पैक के लिए 6,600 रुपये (275 रुपये महीना) और Family Cricket Pack HD पैक के लिए 8,376 रुपये (349 रुपये महीना) देने होंगे. इन सभी पैक में ग्राहकों को 250 से ज्यादा चैनल्स दिए जाते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 15, 2019, 6:50 AM IST
Loading...