
(Photo: News18 hindi/Afreen)
अगर आप इस त्योहार पर दोस्तों या किसी रिश्तेदार से नहीं मिल पा रहे हैं तो वॉट्सऐप के ज़रिए शुभकामनाएं देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है...
- News18Hindi
- Last Updated: October 27, 2019, 9:00 AM IST
ऐसे डाउनलोड करें Stickers
>>इसके लिए आपको Stickers for WhatsApp डाउनलोड करना होगा. इसके बाद यहां आपको Diwali के कई तरह के स्टिकर्स मिलेंगे.
WhatsApp Diwali Stickers को करें Add
>>यहां से आप Diwali Stickers को डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपके सामने ‘Add to WhatsApp’ का ऑप्शन आएगा, इसे Add कर लें.
>>इसके बाद आपको अपनी WhatsApp Chat खोलनी होगी, जिसे आप दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं. इसके बाद आपको Stickers के ऑप्शन पर जाना होगा, जहां से आप अपने पसंद का कोई भी Sticker सेलेक्ट करके भेज सकते हैं.
Loading...
प्ले स्टोर पर ऐसे सर्च करें Best Diwali Stickers
गूगल प्ले स्टोर पर अगर आप ‘WAStickersApps’ लिखकर सर्च करते हैं तो दिवाली से जुड़ी कई ऐप्स आपके सामने आ जाएंगी. दरअसल दीवाली के बेहतरीन स्टिकर ढूढ़ने के लिए बेस्ट कीवर्ड है. iOS यूज़र्स इसके लिए ‘Diwali Stickers for whatsapp’ लिखकर सर्च कर सकते हैं.
GIF भेजने का भी है ऑप्शन
इसके अलावा अगर दीवाली विश करने के लिए आप GIFs का भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है. ये आपको अपने वॉट्सऐप चैट बॉक्स में ही मिल जाएगी. यहां आप दिवाली लिखकर यूनिक Gif सर्च कर सकते हैं और दोस्तों को वहीं से सेंड कर सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 27, 2019, 8:43 AM IST
Loading...