
ट्वीटर पर मिली धमकी के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने शीतल और राहुल की मदद से ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. (फोटो ट्वीटर से)
ट्विटर (Twitter) पर आशीष नाम के एक शख्स ने दी प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) और शिवसेना (Shiv Sena) की नगर सेविका शीतल महात्रे को धमकी दी, प्रियंका ने धमकी भरा ये पोस्ट शेयर किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: October 31, 2019, 8:35 AM IST
शेयर किया धमकी भरा ट्वीट
प्रियंका चतुर्वेदी ने धमकी देने वाले शख्स का पोस्ट शेयर कर उसे सार्वजनिक किया है. उन्होंने लिखा कि असहमति सहन कर सकती हूं लेकिन धमकी नहीं. इस दौरान उन्होंने शीतल महात्रे और राहुल कनाल को इस मुश्किल दौर में साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया. बता दें कि ट्विटर पर मिली धमकी के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने शीतल और राहुल की मदद से ही पुलिस में ये शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रियंका ने धमकी देने वाले का पोस्ट अपनी वॉल पर भी शेयर किया.
काफी सक्रिय हैं प्रियंका
महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव और नई सरकार के गठन को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी इन दिनों राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय हैं. चुनाव के दौरान उन्हें शिवसेना युवा मोर्चे के अध्यक्ष और वर्ली सीट से जीतने वाले आदित्य ठाकरे के प्रचार-प्रसार से लेकर हर मोर्चे पर देखा गया. प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आदित्य ठाकरे के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी और लिखा था कि जीत पर आदित्य ठाकरे जी को बधाई. आपने जैसा सोचा वैसा महाराष्ट्र बनाने के लिए आपको शुभकामनाएं. आसमान की ऊंचाइयां छुएं, सभी को राह दिखाएं.
ये भी पढ़ेंः खींचतान के बीच बोली बीजेपी, हम शिवेसना के साथ आराम से सरकार बनाएंगे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 31, 2019, 8:10 AM IST
Loading...