Mi सेल लगी मात्र 1 रुपये में कई प्रोडक्ट आपके हो सकते हैं अभी अप्लाई करो www.saleoffer.online Or पाइये paytm 1000 रुपये रिचार्ज आफर https://ift.tt/2OqCzSo
9:12 am (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देशवासियों को राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ दिलाई. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का भी निरीक्षण किया.
8:46 am (IST)
गुजरात: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में समारोह का आयोजन किया गया है.
8:24 am (IST)
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी.
7:42 am (IST)
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने #SardarVallabhbhaiPatel को पुष्पांजलि अर्पित की
7:41 am (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नेशनल स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई
7:34 am (IST)
70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा, 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया - अमित शाह
7:34 am (IST)
सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया परन्तु एक कसक छूट गयी थी जम्मू और कश्मीर, जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ विलय तो हुआ मगर अनुच्छेद 370 और 35A के कारण जम्मू और कश्मीर हमारे लिए जैसे एक समस्या बनकर रह गया: अमित शाह
7:33 am (IST)
गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया गेट पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. यह दौड़ स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होगी और सी हेक्सागन राजपथ चौराहे से होते हुए अमर जवान ज्योति पर समाप्त होगी
7:29 am (IST)
देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था. पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा. लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया: अमित शाह