
Nokia स्मार्टफोन्स
नोकिया ने कहा है कि इस साल की आखिर तक मौजूदा स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 10 मिल जाएगा. आइए देखते हैं नोकिया फोन की पूरी लिस्ट...
नोकिया ने वादा करते हुए कहा कि इस साल की आखिर तक मौजूदा स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 10 मिल जाएगा. आइए देखते हैं नोकिया फोन की पूरी लिस्ट, जिन्हें एंड्रॉयड 10 मिल जाएगा.
(ये भी पढ़ें- कमाल की है Jio की ये मुफ्त सर्विस, बिना जियो सिम वाले भी कर सकते हैं इस्तेमाल)
--Nokia 9 PureView - Q4 2019 (साल के आखिरी तीन महीने में)
--Nokia 8.1 - Q4 2019
--Nokia 7.1 - Q4 2019

Nokia 7.1
Loading...
--Nokia 7 Plus - Q4 2019 to Q1 2020 (इस साल के आखिरी तीन महीने से अगले साल के पहले तीन महीने में)
--Nokia 6.1 Plus - Q4 2019 to Q1 2020
--Nokia 6.1 - Q4 2019 to Q1 2020
--Nokia 4.2 - Q1 2020 (अगले साल के पहले तीन महीने में)
--Nokia 3.2 - Q1 2020
--Nokia 2.2 - Q1 2020
--Nokia 1 Plus - Q1 2020
--Nokia 5.1 Plus - Q1 2020
--Nokia 8 Sirocco - Q1 2020
--Nokia 2.1- Q2 2020
इन फीचर्स में होंगे बदलाव
Android 10 में जो फीचर सबसे अलग दिखाई देगा, वह Dark Mode होगा. एंड्रॉयड 10 में गूगल ने यूज़र्स की प्राइवेसी को खास ध्यान रखते हुए लोकेशन फीचर में बदलाव किया है. लोकेशन को ऑन और ऑफ करने के अलावा इसमें तीसरा ऑप्शन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भूलकर भी Google पर Search ना करें ये 10 बातें, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप
आपके स्मार्टफोन में OS के लेटेस्ट वर्जन Android 10 के आने के बाद आप बिना पासवर्ड के भी Wifi कनेक्ट कर सकेंगे. यानी कनेक्ट करने के लिए यूज़र को बार-बार पासवर्ड टाइप नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सिर्फ उन्हें क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करना होगा. गूगल का कहना है कि इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम से फोन की परफॉर्मेंस पहले से बहुत बेहतर हो जाएगी, जैसे ऐप तेजी से ओपन हो जाएंगे, कम मेमारी खर्च होगी और बेहद स्मूथ चलेगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 2, 2019, 5:29 AM IST
Loading...