
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये वीडियो किस कार्यक्रम का है, फिलहाल इसका पता तो नहीं चल पाया है. इसमें दिख रही नन्ही सीता मां अपनी क्यूटनेस से सबका मन मोह रही हैं
- News18Hindi
- Last Updated: October 14, 2019, 11:17 AM IST
ये वीडियो किस कार्यक्रम का है, फिलहाल इसका पता तो नहीं चल पाया है. ये वीडियो शायद किसी प्ले या कविता पाठ का हिस्सा है. इसमें दिख रही नन्ही सीता मां अपनी क्यूटनेस से सबका मन मोह रही हैं. वीडियो में दिख रहा कि राम लक्ष्मण और मां सीता के वेश में तीन स्कूली बच्चे स्टेज पर खड़े हैं. जहां राम-लक्ष्मण थोड़े गंभीर और शांत नज़र आ रहे हैं, वहीं सबसे बेफिक्र मां सीता ड्रम बीट्स पर नाच रही हैं.
इस वीडियो को 'सीता इतनी खुश क्यों हैं?' कैप्शन के साथ @swamisaranamm हैंडल से शेयर किया गया है:-
Why maa Sitha so happy ??? pic.twitter.com/cfes0SH6pi
— Subash இனி (@swamisaranamm) October 12, 2019
Loading...
शेयर होने के कुछ घंटे में ही ये वीडियो वायरल हो गया. इसे अब तक 24000 लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
Oh that's a cute sitha maa... https://t.co/mfTPrBTM04
— . (@iamilan) October 13, 2019
एक यूजर ने लिखा-'मां सीता कितनी खुश दिख रही हैं. लगता है उन्होंने अपना मूड चेंज कर लिया है.'
Such a cute, happy Seeta. I guess the name Sitha changed her mood:) https://t.co/oZwuRRb4Yf
— Neena Mukherjee (@mukherneena) October 13, 2019
निश्चित रूप से ये वीडियो यूज़र्स के दिल को छू गया है.
रामायण की सीता की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया में मचाई खलबली, यूजर्स ने कहा- बदल गईं हैं माता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 14, 2019, 10:38 AM IST
Loading...