
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया था. (फाइल फोटो)
इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एक हाथ से असाधारण कैच लिया था.
- News18Hindi
- Last Updated: October 31, 2019, 7:56 AM IST
इस मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम के लिए जॉर्ज मुनसी और कप्तान काइल कोएत्जर बल्लेबाजी के लिए उतरे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. इसके बाद रिची बैरिंगटन ने महज 18 गेंदों पर 48 रन जड़कर टीम का स्कोर 198 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. इसी दौरान 14वें ओवर में अहमद रजा की गेंद पर मुनसी ने लांग ऑफ की ओर शॉट खेला. मगर रमीज शहजाद (Rameez Shehzad) ने एक हाथ से जबरदस्त कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया. स्कॉटलैंड से मिले 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई (UAE) की टीम 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गई.
🎤 @nassercricket: "NOOO WAY, YOU CANNOT DO THAT!"
Rameez Shahzad: 👀 pic.twitter.com/ThMTWLUNgd
— ICC (@ICC) October 30, 2019
Loading...
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में एक हाथ से ऐसा ही कैच लिया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी बेन स्टोक्स को लेकर ट्वीट किया था कि स्टोक्स ने ऐसा असाधारण कैच लिया है जो आपने अभी तक नहीं देखा होगा. लांग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे रमीज शहजाद (Rameez Shehzad) ने भी उसी अंदाज में पहले बाईं ओर दौड़ लगाई और फिर उसके बाद सही समय पर छलांग लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच ले लिया. हालांकि शुरुआत में लग रहा था कि गेंद रमीज के पीछे जाकर गिरेगी, लेकिन उन्होंने इसे अद्भुत कैच में बदल दिया.
IPL में फिक्सिंग को लेकर शाकिब अल हसन कैसे फंसे बुकी के जाल में, जानिए पूरी कहानी
शाकिब ही नहीं, भारतीय बुकी ने इस स्टार खिलाड़ी को भी दिया था फिक्सिंग का ऑफर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 31, 2019, 7:56 AM IST
Loading...