
Redmi 8A
- News18Hindi
- Last Updated: October 30, 2019, 8:06 AM IST
शियोमी ने Redmi 8A को Smart Desh ka Dumdar Smartphone का टाइटल दिया है. रेडमी 8A को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, 2 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम+ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज. इस फोन का 2 जीबी रैम वेरिएंट 6,499 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट 6,999 रुपये में पेश किया गया. लेकिन ऑफर के तहत अगर आप HDFC कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% का डिस्काउंट, यानी कि इसपर 1000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
MIUI 10 पर काम करता है ये बजट फोन
रेडमी 8A में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन में क्नालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है. यह फोन एंड्रॉयड Pie पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है.
फोन का कैमरा ज़बरदस्त
कैमरे की बात करें तो Redmi 8A में Sony IMX363 सेंसर 12 मेगापिक्सेल वाला रियर कैमरा है. यह एफ/ 1.8 लेंस के साथ आता है. स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी है. इसके अलावा फोन में AI पोर्ट्रेट मोड के साथ फेस अनलॉक जैसा फीचर भी शामिल है. रेडमी 8A की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा. पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
Loading...

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. इसके अलावा पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 30, 2019, 8:06 AM IST
Loading...