
File Photo
चीन के एक शख्स ने गेम कैरेक्टर को बनाने और कस्टमाइज़ करने में करीब 10 करोड़ (10 million yuan) रुपये खर्च किए थे, जिसे उसके दोस्त ने गलती से 40 हज़ार में बेच दिया..
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 7:09 AM IST
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ज़्यादा गेम और आलस के चलते Mouscheng से एक बड़ी गलती हो गई. कस्टमाइज़ गेम कैरेक्टर को अपने दोस्त Lo Mou को लौटाने के दौरान, Mouscheng ने गलती से गेम कैरेक्टर को इन-गेम मार्केटप्लेस NetEase पर करीब 40 हज़ार रुपये (3,888 Yuan) में लिस्ट कर दिया.
इसको लेकर Lu Mou ने अपने दोस्त पर मुकदमा दायर कर दिया. इसी पूरी घटना को सुनने के बाद सिचुआन प्रोविंस के होंग्या काउंटी कोर्ट के एक न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कैरेक्टर को असली मालिक को वापस कर दिया जाना चाहिए और 90,000 युआन (9 लाख) के नुकसान को उस खिलाड़ी को देना चाहिए, जिसने डिस्काउंट की कीमत पर कैरेक्टर खरीदा है. लोकल कोर्ट ने लोगों को वीडियो गेम पर ज़्यादा देर बिताने के खतरों की चेतावनी दी.
ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बना कानून
ऑनलाइन गेमिंग और इंटरनेट गेमिंग की बढ़ती लत (Addiction) से परेशान चीन ने हाल ही में नया कानून लागू किया है. इसके तहत अब चीन में 16 साल से कम उम्र के बच्चे दिन में 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे से ज्यादा ऑनलाइन वीडियो गेम नहीं खेल सकते हैं.
बच्चों के लिए यह 90 मिनट इस्तेमाल करने का समय भी सुबह 8 से रात 10 बजे तक निश्चित किया गया है. रात 10 बजे के बाद और सुबह 8 बजे के पहले ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. जानकारी के लिए बता दें कि चीन दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन गेमिंग बाजारों में से एक है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 7:09 AM IST
Loading...