
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जल्दी आउट हो गए थे. (एपी)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडीलेड में शुक्रवार 29 नवंबर से खेला जाएगा. ये डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) होगा.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 10:16 AM IST
यासिर शाह ने भेजा है स्मिथ को 7 बार पवेलियन
ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को आउट करने के बाद यासिर शाह (Yasir Shah) ने अंगुलियों से 7 नंबर का इशारा किया था. इसका ये मतलब था कि उन्होंने अब तक स्मिथ को 7 बार आउट किया है. दिलचस्प बात ये है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और यासिर शाह ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने स्मिथ को 7-7 बार आउट किया है. खासकर यासिर शाह का महज 10 बार स्मिथ से आमना-सामना हुआ और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को 7 बार पवेलियन की राह दिखाई है, जबकि ब्रॉड 26 बार में से 7 बार ऐसा कर सके.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने चार विकेट लिए थे. (फाइल फोटो)
क्या जल्दबाजी कर गए स्मिथ?
ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) में स्मिथ (Steve Smith) थोड़े सुस्त नजर आए. आमतौर पर शॉट खेलते वक्त वे जितना ऑफ स्टंप की ओर बढ़ते हैं, यासिर शाह (Yasir Shah) की गेंद पर उतना आगे नहीं आए. ऐसे में उन्होंने अपना फ्रंट फुट थोड़ा ही बाहर निकाला और लेग साइड पर शॉट खेलने की कोशिश की. इसी प्रयास में वे बोल्ड आउट हो गए. आमतौर पर स्मिथ शरीर से इतनी दूर की गेंद पर शॉट नहीं खेलते हैं. जब वह आउट हुए तो ऐसा लगा जैसे गेंद की लाइन पढ़ने से चूक गए. ये ये भी एक वजह हो सकती है कि वह पारी की काफी शुरुआत में ही शॉट खेलने लगे थे. शायद वह ठीक पिछली गेंद पर चौका लगाकर अति आत्मविश्वास में आ गए थे.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहेंगे. (एपी)
Loading...
जोरदार पलटवार करेंगे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भले ही ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) में महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वो एडीलेड में दूसरे टेस्ट में जोरदार पलटवार करेंगे. खुद इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. यहां तक कि उन्होंने विकेट लेने के बाद यासिर शाह (Yasir Shah) के 7 नंबर के इशारे पर कहा था, 'मैं काफी प्रेरित महसूस कर रहा हूं, खासकर जिस तरह यासिर शाह ने इशारा किया कि उन्होंने मुझे सात बार आउट किया है.'
Syed Mushtaq Ali Trophy : टी-20 धमाके के लिए हो जाइए तैयार, कल होंगे सेमीफाइनल
युवराज अब इस टूर्नामेंट में करेंगे चौकों-छक्कों की बारिश, विश्व क्रिकेट के ये दिग्गज होंगे शामिल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 9:30 AM IST
Loading...