
स्टीव स्मिथ ने ठोका 42वां फर्स्ट क्लास शतक
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
- News18Hindi
- Last Updated: November 12, 2019, 10:54 AM IST
अंपायर के फैसले से नाराज स्मिथ
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मार्कस स्टोयनिस ने आउट किया. स्टोयनिस की गेंद को स्मिथ ने विकेटकीपर के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. इसी बीच गेंदबाज और विकेटकीपर ने कैच की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया. अंपायर के इस फैसले से स्मिथ हैरान रह गए और कुछ पल के लिए विकेट पर खड़े रहे. ऐसा लग रहा था कि जैसे गेंद ने स्मिथ के बल्ले को नहीं छुआ था, शायद इसीलिए वो अंपायर के फैसले से नाखुश थे.
NEVER tell Steve Smith he has to stop batting!
A bizarre dismissal brings the right-hander's 42nd first-class century to an end #SheffieldShield pic.twitter.com/KNEDpjtiFp— cricket.com.au (@cricketcomau) November 12, 2019
Loading...
अलग रही स्मिथ की पारी
वैसे आपको बता दें स्मिथ (Steve Smith) की ये पारी उनके स्वाभाविक खेल से काफी अलग थी. स्मिथ ने इस पारी में 295 गेंद खेलीं और उनका स्ट्राइक रेट महज 34 रहा. स्मिथ को उनके आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बेहद संयम से खेलते दिखे. स्मिथ ने इस मैच में अपनी पहली बाउंड्री 105 गेंद के बाद लगाई. यही नहीं खेल के पहले दिन वो 217 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि अगले दिन उन्होंने थोड़ी तेजी दिखाते हुए अपनी 42वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी कर ली.

स्टीव स्मिथ ने 105 गेंदों तक नहीं लगाई कोई बाउंड्री
पाकिस्तान के लिए बुरी खबर
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का शेफील्ड शील्ड में शतक ठोकना पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को 21 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें स्मिथ उनके लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. स्मिथ ने जब से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है वो बेहतरीन फॉर्म में हैं. स्मिथ ने वापसी के बाद एशेज सीरीज खेली जिसमें उन्होंने 7 पारियों में 110.57 के औसत से 774 रन ठोक डाले. इसमें स्मिथ ने 3 शतक और 3 अर्धशतक ठोके.
स्मिथ-वॉर्नर के बाद अब गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसा ये खिलाड़ी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 12, 2019, 9:55 AM IST
Loading...