
11 लाख से ज्यादा GST रजिस्ट्रेशन कैंसिल
सरकार ऐसे करीब 11 लाख से ज्यादा GST रजिस्ट्रेशन (GST Registration) को कैंसिल कर सकती है जिन्होंने 6 बार या 6 बार से ज्यादा GST रिटर्न (GST Return) नहीं भरा है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 9:26 AM IST
बिना सप्लाई के क्रेडिट क्लेम करने की मोडस ऑपरेंडी वैट और एक्साइज रिजीम जैसी होने से जीएसटी के फूलप्रूफ होने के दावों पर भी सवाल उठने लगे हैं. यह आशंका भी जताई जा रही है कि पकड़ में आ रहे मामले वास्तविक फ्रॉड का 10-15% ही हैं.
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदल जाएगा बिजली से जुड़ा ये नियम, जानें क्या होगा असर?
GST रजिस्ट्रेशन के जरिए फेक बिलिंग की गई, फेक इनवॉइसिंग की गई जिसके जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल की गया. सरकार को इस बात की आशंका है की बिना बिल कई तरह से समानों की सप्लाई की जा रही है. इसी तरह से GST चोर सरकार को चुना लगा रहे हैं. इसलिए सरकार उन GST रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करने जा रही हैं जिनको रिटर्न भरने के लिए यूज नहीं किया जा रहा है.
#AwaazStory | 11 लाख से ज्यादा GST रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करेगी सरकार@aloke_priya pic.twitter.com/ZgmZc2Cbfj
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) November 27, 2019
Loading...
पिछले साल इतने हजार करोड़ जीएसटी फ्रॉड पकड़े गए
पिछले साल करीब 38000 करोड़ के जीएसटी फ्रॉड पकड़े गए थे, जिनमें 11,251 करोड़ के मामले सिर्फ फेक बिलिंग के जरिए क्रेडिट क्लेम के थे. मौजूदा वित्त वर्ष के सात महीनों में ही 8000 करोड़ से ज्यादा बोगस बिलिंग पकड़े जाने का अनुमान है.
20 फीसदी जीएसटी रजिस्टर्ड कारोबारी नहीं भरते रिटर्न
इस समय देश में 1.20 करोड़ के करीब जीएसटी रजिस्ट्रेशन हैं, जिसमें से करीब 20 फीसदी ऐसे हैं जोकि नॉन-फाइलर हैं. यानी वे जीएसटी रिटर्न नहीं भरते हैं.
(आलोक प्रियदर्शी, संवाददाता- CNBC आवाज़)
ये भी पढ़ें: 1 रुपये की मामूली लाइसेंस फीस पर सरकार ने दी 1800 वर्ग मीटर जमीन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 9:26 AM IST
Loading...