नई दिल्ली. कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले गए मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में हर्षा भोगले (Harsh Bhogle) और संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के बीच हुई तीखी बहस के बाद सोशल मीडिया पर मांजरेकर की जमकर आलोचना की जा रही है. हालांकि हर्षा भोगले ने मांजरेकर की बात का कमेंट्री बॉक्स में कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अब एक 14 साल पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें हर्षा भोगले इसी मामले पर अपनी बेबाक राय रखते दिख रहे हैं. आईआईएम अहमदाबाद का ये वीडियो संजय मांजरेकर को करारे जवाब के रूप में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस सेमिनार में हर्षा भोगले क्रिकेटरों के सुपीरियरिटी काम्पलेक्स को लेकर बात कर रहे हैं.
14 साल पुराने इस वीडियो से मिला मांजरेकर को करारा जवाब
2005 के सेमिनार में हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कहा, 'एक सवाल जिसने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को इंसानियत से और एक क्रिकेटर को बेहतर इंसान बनने से दूर रखा है, वो ये है कि आपने कितना क्रिकेट खेला है. यानी अगर आप एक सर्जन या वकील हैं तब भी आपको इसी पैमाने पर आंका जाएगा कि आपने कितना क्रिकेट खेला है. शुरुआती दौर में ये बात मुझे काफी परेशान करती थी, लेकिन कुछ समय बाद मैंने खुद से कहा, मुझे शांत रहने की जरूरत है. जो व्यक्ति ये कहता है कि आपने कितना क्रिकेट खेला है, उसे लगता है कि दुनिया में बस यही एक अहम चीज है.'
Harsha Bhogle's reply to Sanjay Manjrekarpic.twitter.com/cwe78oOtWy
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 25, 2019
Loading...
ऐसे की थी क्रिकेटरों की खिंचाई
सेमिनार में हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कहा था कि शुरुआत में ही मैं अपने पेशे में सफल होने में कामयाब रहा क्योंकि मैं किसी भी कीमत पर इसे करना चाहता था. मगर ज्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पाते क्योंकि वो क्रिकेटर होते हैं. यह ऐसा ही है जैसे किसी सीरियल या फिल्म के कलाकार खुद को स्टार मानने लगें जबकि हकीकत में ऐसा नहीं हो. ऐसा ही कुछ क्रिकेटर्स के साथ भी होता है. भारतीय क्रिकेट से जुड़े अहंकार की वजह से इस क्षेत्र में मेरे तीन-चार साल आसानी से बीत गए. इसीलिए मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय क्रिकेट का ये अहंकार बना रहे, क्योंकि इससे मुझे अपना काम बेहतर तरीके से करने में मदद मिलती है.

संजय मांजरेकर विश्व कप 2019 में रवींद्र जडेजा को कामचलाउ क्रिकेटर बताकर विवादों में घिर गए थे. (FILE PHOTO)
ये था मामला
हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर के बीच हुई थी ये बातचीत
हर्षा: जब मैच का पोस्टमार्टम होगा तब गेंद की दृश्यता एक चीज होगी जिसके बारे में ध्यान देना होगा.
मांजरेकर: मुझे ऐसा नहीं लगता. गेंद का दिखना कोई मसला नहीं है.
हर्षा: खिलाड़ियों से पूछना होगा कि वे क्या सोचते हैं.
मांजरेकर: तुम्हे पूछना होगा, हमें नहीं जिन्होंने क्रिकेट खेला है, यह साफ है कि यह सही से दिख रही है.
हर्षा: क्रिकेट खेलने के आधार पर सवाल पूछने की वजह कुछ सीखने से नहीं रोक सकती. ऐसा होता तो टी20 क्रिकेट हो ही नहीं पाता.
मांजरेकर: बात मानता हूं लेकिन सहमत नहीं हूं.

मोहम्मद शमी की तेज बाउंसर लिटन दास के हेलमेट पर लगी. (AP)
हेलमेट पर गेंद लगने के बाद दो बल्लेबाज हुए रिटायर
बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी गुलाबी गेंद का सामना करने में सहज नहीं थे. मैच से पहले सामने आया था कि उन्हें गेंद सही तरीके से नहीं दिख रही थी. मैच के दौरान मोहम्मद शमी की बॉल लगने के बाद लिटन दास रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. नईम हसन के साथ भी ऐसा ही हुआ. मोहम्मद मिथुन और इबादत हुसैन के हेलमेट पर भी बॉल लगी थी.
धोनी नए साल से करेंगे नई शुरुआत, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से होगी टीम इंडिया में वापसी!
विश्व कप में न्यूजीलैंड से हार पर बोले कोहली, लगा था नॉट आउट रहूंगा पर वो मेरा 'अहंकार' था