
नसीम शाह की मां का निधन
पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Nasim Shah) की मां का निधन हो गया है, वो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 12, 2019, 11:54 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं नसीम
नसीम शाह (Naseem Shah) की मां का मंगलवार को निधन हो गया. मौत की वजहों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस खबर से ये गेंदबाज टूट जरूर गया होगा. बता दें नसीम शाह महज 16 साल के हैं और वो अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि इतनी कम उम्र में उन्हें पाकिस्तानी टीम में चुना गया और ऑस्ट्रेलिया दौरे के स्क्वाड में उन्हें जगह दी गई.
नसीम शाह (Naseem Shah) की मां के निधन की खबर के बाद पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी. यही नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी ट्वीट कर नसीम की मां की मौत पर शोक जताया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी भी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं.

नसीम शाह की मांग के निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया शोक
पाकिस्तान लौटेंगे नसीम शाह!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नसीम शाह (Naseem Shah) ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर पाकिस्तान लौटने वाले हैं. बताया जा रहा था कि नसीम शाह 21 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि अपनी मां को सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद नसीम वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे या नहीं.
Loading...
Seen by many as a future star of Pakistani pace bowling - 17 year old Naseem Shah with match figures of 5/92 in the recent QeA Trophy match for Central Punjab versus Balochistan #Cricket #QEA19 pic.twitter.com/PxjHNTpqtT
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) October 3, 2019
बेहद टैलेंटेड हैं नसीम शाह
बता दें नसीम शाह अभी स्कूल में ही पढ़ रहे हैं और उन्होंने सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं. हालांकि उनके टैलेंट को देखते हुए इतनी छोटी उम्र में नसीम को टीम में जगह मिली है. नसीम शाह अपनी जबर्दस्त बाउंसर और गेंद को लेट स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका ये टैलेंट पाकिस्तान के काम आ सकता है. हालांकि डेब्यू से पहले ही उनका ये गेंदबाज अंदर से टूट गया है.
स्टीव स्मिथ ने 105 गेंदों तक नहीं लगाया एक भी छक्का-चौका, फिर जड़ दिया शतक!इस खिलाड़ी ने 7 छक्के लगाकर दिलाई टीम को तूफानी जीत, दिमाग के फैन हैं धोनी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 12, 2019, 11:20 AM IST
Loading...