
अपनी छोटी-बहन के साथ मिलकर 2 सिलाई मशीनों से काम शुरू किया था
मुंबई में जन्मी फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे (Fashion Designer Anita Dogre) आज दुनियाभर में चर्चित है. अनीता ने 2 सिलाई मशीनों से शुरू किया था अपना बिज़नेस (Business). और आज उन्ही दी सिलाई मशीन के बदौलत वो ऐसे मुकाम पर पहुंच चुकी हैं कि वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2019, 8:39 AM IST
20 साल पहले शुरू किया था ये बिजनेस
अनीता का कहना है कि मैंने अपना ब्रांड करीब 20 साल पहले शुरू किया था लेकिन मैं फैशन बिजनेस में 30 सालों से हूं. मैंने सबसे पहले घर से काम किया था. मेरी शुरूआत बहुत छोटी थी. मैंने मुंबई के एसएनडीटी बुमन्स यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी की. जब मैंने खुद का फैशन बिजनेस शुरू करने का फैसला किया तो मैंने अपने घर की बालकनी में अपनी छोटी-बहन के साथ मिलकर 2 सिलाई मशीनों से काम शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: सरकार के इस स्कीम में फायदे ही फायदे, नहीं होगी पैसों की किल्लत!
अब करती हैं काम 2000 लोगों के साथ
अनीता बताती हैं कि उन्हें डिजाइनों से प्यार था. लगभग 30 साल पहले एक मास्टर जी और दो टेलरों के साथ बैठकर किसी नए डिजाइन पर सोच-विचार किया करती थी. मेरा काम आज भी लगभग वही है. बस फर्क यह है कि आज मैं लगभग 2000 लोगों के साथ काम कर रही हूं.
Loading...
1999 में लांच हुआ था पहला फैशन लेबल
मेरे पहले फैशन लेबल का नाम था 'मास'. इसे मैंने अपनी छोटी बहन के नाम पर रखा था लेकिन उस वक्त कोई भी स्टोर मेरे लेबल के नाम पर कपड़े नहीं बेच रहा था. वास्तव में मेरा पहला ब्रांड 1999 में लांच हुआ था. तब अनीता ब्रांड पहला था, जिसने सिंपल ट्राऊजर जैसी ड्रैसेज महिलाओं के लिए तैयार करनी शुरू की. ये परिधान उन महिलाओं के लिए थे जो कामकाजी थी, सफर करती थी. वे ऐसे कपड़े पहनना चाहती थी, जो उन्हें ग्लोबल लुक दें.
ये भी पढ़ें: नौकरी गई तो 2 साल तक पैसे देगी ESIC, जानें पूरी डिटेल
एग्जीबिशन के पैसों से खरीदी गई थी पहली सिलाई मशीनें
कॉलेज में पढ़ते वक्त ही अनीता 2 फैशन एग्जीबिशन कर चुकी थी. जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें कुछ पैसे दिए. तब वो 5000 रुपए से एक कलैक्शन बना पाई जिसे मुंबई के एक बुटीक को भेज दिया गया. वह कलेक्शन एक ही हफ्ते में सारा बिक गया. उनका मानना है कि नई-नई डिजाइन्स के कपड़े तैयार करना और लोगों को आपके कपड़े पहने हुए देखना एक अलग ही अहसास है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सक्सेस स्टोरी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 26, 2019, 7:34 AM IST
Loading...