
मयंक अग्रवाल को मिल सकती है वनडे टीम में जगह
वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भारत (India) दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी
- News18Hindi
- Last Updated: November 21, 2019, 7:52 AM IST
रोहित शर्मा और शिखर धवन को मिल सकता है आराम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन भारतीय टीम की नियमित ओपनिंग जोड़ी हैं. हालांकि अगर रोहित शर्मा और शिखर धवन में से किसी एक को भी आराम दिया जाता है तो टीम मैनेजमेंट मयंक अग्रवाल को बतौर ओपनर मौका दे सकती हैं. रोहित पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं. आईपीएल में 16 मुकाबले, वर्ल्ड कप में 10 मुकाबले, लगातार चार टेस्ट और दर्जनों वनडे और टी20 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. शिखर धवन पिछले कछ समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका!
मयंक अग्रवाल की आक्रामक बल्लेबाजी
वर्ल्ड कप 2019 में भी ओपनर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का चयन किया गया था, हालांकि उन्हें मौका नहीं मिला. ऐसे में मयंक अग्रवाल को उनकी आक्रामक शैली की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे-टी20 टीम में भी जगह मिल सकती है. मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. मयंक ने 330 गेंदों पर 243 रनों की उम्दा पारी खेली जिसमें उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के जड़े था.

मयंक अग्रवाल लिस्ट ए में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं और रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं
Loading...
लिस्ट ए में भी मयंक अग्रवाल के कमाल के रिकॉर्ड
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अब तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच ही खेले हैं. उन्होंने सिर्फ 8 टेस्ट की 12 पारियों में 71.50 की औसत से 858 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक सहित 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. मयंक अग्रवाल का लिस्ट-ए में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 79 मैचों में 3809 रन बनाने के दौरान 13 शतक लगाए हैं, जबकि औसत 50.90 और स्ट्राइक-रेट 101.57 का है.
ये है भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का कार्यक्रम
6 दिसंबर 2019 - पहला टी20, मुंबई
8 दिसंबर 2019 - दूसराटी20, तिरुवनंतपुरम
11 दिसंबर 2019 - तीसरा टी20, हैदराबाद
15 दिसंबर 2019 - पहला वनडे, चेन्नई
18 दिसंबर 2019 - दूसरा वनडे, विशाखापत्तनम
22 दिसंबर 2019 - तीसरावनडे, कटक
कोहली ने शेयर की अपने पार्टनर इन क्राइम के साथ तस्वीर, फैंस ने कहा पहचानो
भारत को हराकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तानी टीम, आखिरी ओवर में दी मात
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 21, 2019, 7:49 AM IST
Loading...