
ऋषभ पंत ने लिटन दास को आउट कर टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई.
राजकोट टी20 (Rajkot T20) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कई गलतियां की. लगातार दूसरे मैच में स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगे.
- News18Hindi
- Last Updated: November 7, 2019, 11:33 PM IST
स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने धोनी-धोनी के नारे लगाए. यह लगातार दूसरा मैच था जिसमें दर्शकों ने मैच के दौरान स्टेडियम में धोनी धोनी के नारे लगाए. लेकिन धोनी मैच के शोरशराबे से हजारों किलोमीटर दूर अपने घर पर बैठे थे. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो सामने आई जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ नजर आए. फोटो के साथ लिखा था कि धोनी दोस्तों के साथ बैठकर घर पर मैच देख रहे थे.

एमएस धोनी अपने दोस्तों के साथ.
पंत की जल्दबाजी के चलते हाथ से निकला विकेट
बांग्लादेश पारी के छठे ओवर में भारत को लिटन दास को आउट करने का मौका मिला था. युजवेंद्र चहल की गेंद पर ऋषभ पंत ने बेल्स बिखेर दी थीं लेकिन उन्होंने गेंद विकेटों के आगे से पकड़ी. ऐसे में गेंद नोबॉल करार दी गई और लिटन दास बच गए. साथ ही उन्हें फ्री हिट भी मिली. अगली गेंद पर लिटन दास ने चौका लगाया. वहीं मुश्फिकुर रहीम ने जब स्वीप शॉट लगाना चाहा तो गेंद पंत के हेलमेट पर लगी और क्रीज पर आ गई. लेकिन पंत ऊपर की ओर देखने लगे. उन्हें पता ही नहीं चला कि गेंद कहां गई क्योंकि उन्होंने आंखें बंद कर ली थी तो गेंद की लोकेशन भूल गए.
रोहित का थ्रो नहीं पकड़ पाए पंत
इसी तरह से रोहित शर्मा ने एक थ्रो फेंका लेकिन पंत इसे सही से भांप नहीं पाए और गेंद उनके पैड्स से लगकर दूर चली गई. इस वजह से बांग्लादेश को एक अतिरिक्त रन लेने का मौका मिल गया. मैच के नतीजे पर तो इन सबका खास असर नहीं पड़ा लेकिन ग्लोबल टूर्नामेंट में ऐसे मौके मैच छीन लेते हैं. हालांकि एक मौके पर पंत ने गेम सेंस का इस्तेमाल किया. पैड पर गेंद लगने के बाद रन लेने के लिए दौड़ पड़े लिटन दास को उन्होंने अपनी फुर्ती से फंसाया और रन आउट किया. इस तरह से उन्होंने स्टंप में की गई गलती को ठीक किया.
Loading...

ऋषभ पंत ने विकेटों के आगे गेंद पकड़ ली.
3 साल पहले धोनी ने दिलाई थी करीबी जीत
पंत की स्टंपिंग पर थर्ड अंपायर का ब्लंडर, भड़के रोहित शर्मा ने दी गालियां
ऋषभ पंत की बचकानी गलती से टीम इंडिया हुई शर्मिंदा, रोहित शर्मा भी बेबस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 7, 2019, 11:10 PM IST
Loading...