
प्रतीकात्मक तस्वीर.
शिवम भांबरी (Shivam Bhambri) बरसों तक जिला स्तर पर खेल रहे थे, लेकिन उन्हें पंजाब (Punjab) की टीम में मौका नहीं मिला.
- News18Hindi
- Last Updated: November 9, 2019, 7:44 AM IST
हिमाचल की शुरुआत रही खराब
हिमाचल प्रदेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सही शुरुआत नहीं कर पाई. उसके 2 विकेट 16 रन पर गिर. ऐसे में प्रशांत चोपड़ा ने एक छोर थामे रखा. लेकिन वे भी 40 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जब मैच रोका गया उससे ठीक पहले ही हिमाचल का चौथा विकेट गिरा था जिससे वह वीजेडी मैथड में पिछड़ गई.
23 साल की उम्र में अंडर-23 टीम में मिला मौका
चंडीगढ़ की जीत के नायक रहे शिवम भांबरी पंजाब की ओर से खेलना चाहते थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. वे कई सालों तक जिला स्तर पर खेल रहे थे लेकिन उन्हें पिछले साल पंजाब की अंडर 23 टीम में मौका मिला था. ऐसे में जब इस साल चंडीगढ़ की टीम को बीसीसीआई ने मान्यता दी तो उन्होंने इसी टीम से खेलने का फैसला लिया. वे विजय हजारे ट्रॉफी में भी चंडीगढ़ की ओर से ही खेले थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 4 मैच में 94 रन बनाए थे. उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था.
शुभमन की पारी बेकार, पंजाब हारा
वहीं शुभमन गिल की 42 गेंद में 48 रन की पारी के बावजूद हैदराबाद ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब को वीजेडी प्रणाली से दो रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हैदराबाद ने अक्षत रेड्डी की 27 गेंद में 47 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए. पंजाब के लिए संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने तीन-तीन विकेट लिए. संदीप हालांकि काफी किफायती रहे जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 11 रन दिए.
Loading...
बारिश के कारण पंजाब को जीत के लिए वीजेडी प्रणाली के तहत 14 ओवर में 100 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम चार विकेट पर 97 रन ही बना सकी.
ग्रुप के अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने बारिश से प्रभावित छह ओवर के मैच में अरुणाचल प्रदेश को नौ विकेट से हराया जबकि महाराष्ट्र ने रेलवे को आठ विकेट से शिकस्त दी.
एक आंख खराब, उधार के जूतों से खेला, अब दिनेश कार्तिक की टीम को जितायापांडे-राहुल के बिना कर्नाटक ने लगाई जीत की झड़ी, लगातार 15 टी20 मैच जीते
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 9, 2019, 7:22 AM IST
Loading...