
राजस्थान टीम की अगुआई दीपक चाहर कर रहे थे
दीपक चाहर (Deepak Chahar) इसी महीने इंटरनेशनल टी20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2019, 8:21 AM IST
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से अपने कजिन दीपक चाहर की अगुआई में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलने उतरे स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने चार ओवर फेंके, जिसमें एक मेडन ओवर था. उन्होंने पांच रन देकर कुल तीन विकेट लिए. राहुल की गेंदबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वह भी अपनी बड़े भाई के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं. राहुल ने महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), विजय जोल और निखिल नायक को अपना शिकार बनाया. दीपक चाहर ने इस मुकाबले में 25 रन देकर एक विकेट लिया.

विकेट का जश्न मनाते राहुल चाहर
राजस्थान की धारदार गेंदबाजी के आगे महाराष्ट्र की टीम टिक नहीं पाई और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना पाई. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने अंकित लांबा (33) और महिपाल लोमरोर (35*) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 22 गेंद पहले ही लक्ष्य को हासिल करके छह विकेट से मुकाबला जीत लिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में किया था डेब्यू
20 साल के राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने अभी तक सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि अपने डेब्यू में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और इस मैच में उन्होंने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया था. कार्लोस ब्रेथवेट उनके पहले इंटरनेशनल शिकार बने थे. हालांकि इस मैच में उनके बड़े भाई दीपक ही छाए रहे. दीपक ने इस मैच में चार रन देकर तीन विकेट लिए थे.

राजस्थान टीम की अगुआई दीपक चाहर कर रहे थे
Loading...
टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं दीपक चाहर
राजस्थान टीम की अगुआई कर रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी20 मैच में सात रन देकर छह विकेट लिए. उन्होंने शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और अमिनुल इस्माल को अपनी लगातार तीन गेंदों पर आउट किया. दुनिया बोझ समझती है मुझे, सम्मान नहीं मिलता...यह कहकर क्रिस गेल ने ली विदाई
डे-नाइट टेस्ट में हार के बाद बांग्लादेश ने धोनी समेत BCCI से मांगे 7 खिलाड़ी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 26, 2019, 8:21 AM IST
Loading...