
जहीर खान.
दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) की ओर से खेलते हुए जहीर खान (Zaheer Khan) ने 2 ओवर के कोटे में केवल 8 रन दिए और 2 विकेट चटकाए.
- News18Hindi
- Last Updated: November 23, 2019, 10:09 AM IST
नबी ने 21 गेंद में उड़ाए 48 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली बुल्स ने मोहम्मद नबी (48) की तूफानी पारी के बूते 10 ओवर में 8 विकेट पर 98 रन बनाए. नबी ने 21 गेंदों का सामना किया और 3 चौके व 4 छक्के उड़ाए. लेकिन उनकी टीम के बाकी खिलाड़ी चल नहीं पाए. एंजेलो मैथ्यूज (5), कुसल परेरा (14), शेरफान रदरफॉर्ड (2) ऑएन मॉर्गन (4) जैसे सितारे सस्ते में आउट हो गए. निचले क्रम में आदिल रशीद ने 5 गेंद में एक चौके व एक छक्के की मदद से 11 रन उड़ाकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया.
कलंदर्स टीम की ओर से मुजीब उर रहमान और जॉर्ज गार्टन सबसे कामयाब बॉलर रहे. इन दोनों ने अपने कोटे के ओवर्स में केवल 9-9 रन दिए.
कलंदर्स की टीम आखिरी ओवर में जीती
लक्ष्य का पीछा करते हुए कलंदर्स टीम की शुरुआत भी खराब रही. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (5) पहले ही ओवर में चलते बने. लेकिन टॉम कोहलर कैडमॉर (27), डेविड मलान (19) और निचले क्रम में गार्टन (10) रन की पारियों ने उसे जीत दिला दी. दिल्ली बुल्स के गेंदबाजों ने एक समय तक तो मुकाबले में टीम को बनाए रखा था, लेकिन गार्टन ने 3 गेंदों में चौका व छक्का उड़ाकर बाजी पलट दी.
Loading...
इशांत शर्मा ने 12 साल बाद लिए 5 विकेट, गुलाबी गेंद से बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
सचिन ने सुनाया हरभजन का मजेदार किस्सा, लक्ष्मण-कुंबले भी हंस पड़े
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 23, 2019, 7:42 AM IST
Loading...