
हत्या के इस पूरे मामले का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है. (File Photo)
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जांच (Investigetion) शुरु कर दी. पिता की बताई जगह पर जाकर पूछताछ शुरु की तो कोई भी एक ऐसा गवाह नहीं मिला जिसने ये देखा हो कि रुखसार को किसी वाहन (Vehicle) ने टक्कर मारी हो या टक्कर के बाद हंगामा हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2019, 9:46 AM IST
ऐसे खुला रुखसार की मौत का राज
सुल्तानपुरी इलाके में रहने वाली मां की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरु कर दी. पिता की बताई जगह पर जाकर पूछताछ शुरु की तो कोई भी एक ऐसा गवाह नहीं मिला जिसने ये देखा हो कि रुखसार को किसी वाहन ने टक्कर मारी हो या टक्कर के बाद हंगामा हुआ है. जिस पर पुलिस ने बच्ची के पिता दानिश के साथ कड़ाई से पूछताछ शुरु कर दी. दानिश ने पुलिस के सामने सब कुछ सच-सच उगल दिया.
दानिश ने बताया कि सड़क पार करते हुए रुखसार परेशान कर रही थी. जिसके बाद उसने रुखसार की सड़क पर ही पिटाई लगानी शुरु कर दी. उसे कई थप्पड़ मारे. फिर एक जोरदार घूंसा उसके सीने पर मारा. इसके बाद रुखसार बेहोश हो गई. डॉक्टरों के अनुसार घूंसा लगने से रुखसार का दिल फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
रुखसार को पसंद नहीं करता था सौतेला पिता दानिश
रुखसाना की मानें तो दानिश उसका तीसरा पति है. वो दरभंगा, बिहार की रहने वाली है. उसके पहले पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसकी मां ने उसका दूसरा निकाह करा दिया. लेकिन वो शराबी निकला और मारपीट करता था. इसके बाद उससे तलाक लेकर दानिश के साथ तीसरा निकाह किया. लेकिन दानिश उसकी पहली पति से बेटी रुखसार को पसंद नहीं करता था. बात-बात में बेटी को छोड़ने की बात कहता था.
ये भी पढ़ें-
Loading...
दुश्मन की गोली नहीं ये 7 बातें तनावग्रस्त बना रही हैं सेना के जवानों को, रिपोर्ट से हुआ खुलासा राइट टू एजुकेशन:एक बच्चे की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा खर्च करती है दिल्ली सरकार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Delhi से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 9:46 AM IST
Loading...