
मोहम्मद इरफान के ओवर में एरॉन फिंच ने किया 'धमाका'
सिडनी टी20 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) की एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने जमकर धुनाई की, उन्होंने उनके ओवर में 26 रन ठोके
- News18Hindi
- Last Updated: November 3, 2019, 12:39 PM IST
इरफान ने लुटाए एक ओवर में 26 रन
मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) को अकसर उनके कद का फायदा मिलता है और वो अपनी तेजी और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. हालांकि उनकी इसी तेजी और बाउंस का फिंच ने फायदा उठाया. एरॉन फिंच ने सिडनी टी20 में पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद इरफान के ओवर में 26 रन ठोक दिये. मोहम्मद इरफान के ओवर में फिंच ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े.

सिडनी टी20 में फिंच की आतिशी पारी
फिंच का कोहराम
तीसरा ओवर फेंकने आए मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) की पहली ही गेंद पर फिंच ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया. दूसरी गेंद मोहम्मद इरफान ने स्लोअर फेंकी जिसे फिंच ने मिडविकेट की ओर चौके के लिए पहुंचा दिया. तीसरी गेंद इरफान ने ऑफ स्टंप के बार शॉर्ट फेंकी जिसे फिंच ने चौके के लिए पहुंचा दिया. ये गेंद नो बॉल भी निकली. अगली गेंद फ्री हिट थी और उसका फायदा फिंच ने उठाया और एक बार फिर छक्का दे मारा. इस बार ये छक्का स्क्वायर लेग के ऊपर से गया. चौथी गेंद किसी तरह खाली हो गई, हालांकि पांचवीं गेंद पर फिंच ने एक बार फिर हमला बोलते हुए उसे लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर चौके के लिए पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर फिंच ने एक रन लिया और इस तरह मोहम्मद इरफान के एक ओवर में 26 रन बटोर लिए.
Loading...
Aaron Finch went bananas in the third over, smacking Mohammad Irfan for 26 runs! #AUSvPAK | @bet365_aus pic.twitter.com/A6mVqkyI56
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 3, 2019
मोहम्मद इरफान का सबसे खराब प्रदर्शन
टी20 मैच में कमाल, पति ने दूसरी गेंद पर लिया विकेट और पत्नी ने ठोके 53 गेंदों में 106 रन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 3, 2019, 12:37 PM IST
Loading...