
मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली पति-पत्नी हैं
वीमेंस बिग बैश लीग में एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने सिडनी सिक्सर्स के लिए नाबाद 106 रनों की पारी खेली, वहीं उनके पति मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में विकेट झटका
- News18Hindi
- Last Updated: November 3, 2019, 11:12 AM IST
एलिसा हीली का कहर
सबसे पहले बात करते हैं एलिसा हीली (Alyssa Healy) की जिन्होंने वीमेंस बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. सिडनी सिक्सर्स की विकेटकीपर और ओपनर एलिसा हीली ने महज 52 गेंदों में शतक ठोका. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए. उनके साथ एलिस पैरी ने नाबाद 87 रन बनाए और दोनों ने अपनी टीम को 199 रनों तक पहुंचा दिया. मेलबर्न स्टार्स की टीम सिडनी सिक्सर्स का एक विकेट भी नहीं गिरा पाई.
There's no stopping Alyssa Healy! 🔥 Tune in live and free on Channel 7 NOW! #WBBL05 pic.twitter.com/Dm0UhIT1qD
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 3, 2019
Loading...
रंग में हैं एलिसा हीली
आपको बता दें एलिसा हीली पिछले कुछ समय से रंग में हैं. पिछले एक महीने में एलिसा हीली (Alyssa Healy) 3 तूफानी शतक जड़ चुकी हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 में उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 148 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वनडे में उन्होंने 76 गेंद में नाबाद 112 रन बनाए थे. और अब वीमेंस बिग बैश लीग में उनके बल्ले से 53 गेंद में 106 रन निकले हैं.
मिचेल स्टार्क की दमदार गेंदबाजी
एलिसा हीली ने अपने बल्ले से दम दिखाया तो उनके पति मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपनी गेंदों की धार दिखाई. पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को जबर्दस्त शुरुआत दी. उन्होंने मैच की दूसरी ही गेंद पर अपनी टीम को पहली कामयाबी दिलाई. स्टार्क ने दूसरी गेंद पर फखर जमां को शून्य पर आउट किया. फखर जमां गोल्डन डक पर आउट हुए. मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में दो विकेट अपने नाम किए.
Great start for Mitch Starc and Australia!
PAK 1-1 #AUSvPAK pic.twitter.com/X06ulAlYKn— cricket.com.au (@cricketcomau) November 3, 2019
इस खिलाड़ी का बड़ा बयान- पहले ढीले थे रोहित शर्मा, अब विराट कोहली से बेहतरीन बल्लेबाज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 3, 2019, 11:05 AM IST
Loading...