
भारत के चार पड़ोसी देशों में भी सस्ता पेट्रोल मिलता है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (Crude Oil Prices) की कीमतो में उतार-चढ़ाव के बीच भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) का भाव बीते 1 साल के उच्च्तम स्तर पर पहुंच गया है. पाकिस्तान, चीन, नेपाल और बांग्लोदश में भी भारत के मुकाबले पेट्रोल का भाव सस्ता है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 27, 2019, 8:42 AM IST
आइए जानते हैं इन देशों के बारे में...
इन चार पड़ोसी देशों में भी सस्ता है पेट्रोल-सबसे पहले तो बात करते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन, नेपाल और बांग्लादेश की.भारत के इन चार पड़ोसी देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल पाकिस्तान में है. भारतीय रुपये (Indian Rupees) के हिसाब से पाकिस्तान में लोगों एक लीटर पेट्रोल के लिए 51.88 रुपये प्रति लीटर खर्च करने होते हैं.
पाकिस्तान के बाद पेट्रोल की कीमतों के मामले में नेपाल है, जहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 66.68 रुपये है. चीन में एक लीटर पेट्रोल का भाव 73.02 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, बांग्लादेश में एक लीटर पेट्रोल का भाव 75.12 रुपये है.
ये भी पढ़ें: आपको भी मिलती है पेंशन तो आज ही जान लीजिए ये बात, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान!
इन देशों में 25 रुपये से भी सस्ता है पेट्रोल -ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट काम के मुताबिक बेहद ही सस्ते पेट्रोल के मामले में दुनिया के टॉप 6 देश अल्जीरिया, कुवैत, एंगोला, सुडान, ईरान और वेनेजुएला है. अल्जीरिया में एक लीटर का भाव 25 रुपये है. पेट्रोल कीमतों के मामले में दुनिया की पांचवां सबसे सस्ता देश कुवैत है, जहां एक लीटर पेट्रोल केवल 24.73 रुपये में मिल जाता है. एंगोला में पेट्रोल का भाव 24.11 रुपये प्रति लीटर है.
Loading...
इस लिस्ट में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने के मामले में तीसरा देश सुडान है, जहां पेट्रोल का भाव 9.79 रुपये प्रति लीटर है. जबकि, 8.79 रुपये प्रति लीटर के भाव के साथ तेल उत्पादक देश ईरान दूसरे स्थान पर है. दुनियाभर में सबसे सस्ते पेट्रोल के मामले में एक और तेल उत्पादक देश वेनेजुएला है. यहां मात्र 0.04 रुपये यानी 4 पैसे में ही एक लीटर पेट्रोल खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: यहां मिल रहा मात्र 100 रुपये में फास्टैग, जानिए क्या है खरीदने का प्रोसेस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 27, 2019, 8:39 AM IST
Loading...