
फील्डिंग के दौरान विकास मल्होत्रा को दिल का दौरा पड़ा था
दिल्ली के विकास मल्होत्रा (Vikas Malhotra) पिछले 20 वर्षों से ऑस्ट्रेलियाई क्लब से जुड़े थे
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2019, 10:02 AM IST
The Queens Cricket Club in Southport is mourning the loss of one of its star players, after he died from a heart attack while playing on Saturday. https://t.co/tIEQ9K5sus #7NEWS pic.twitter.com/T5QShhGtlG
— 7NEWS Gold Coast (@7NewsGoldCoast) November 25, 2019
क्लब के अध्यक्ष ग्रेग चैंपलिन ने इस हादसे के बाद कहा विकास दिल से ऑस्ट्रेलियन थे, लेकिन वह हमेशा ही भारतीय परंपरा को फॉलो करते थे. उन्होंने हमेशा ही अच्छा काम किया. दिल्ली के रहने वाले विकास की एक जानकार ने ट्वीट पर उनके साथ अपनी याद को साझा करते हुए कहा कि वह उस समय से विकास को जानती हैं, जब यह क्रिकेटर नौ साल का था और वह 10 साल की थीं.

विकास मल्होत्रा का 43वां जन्मदिन काफी नजदीक भी था
Loading...
उन्होंने कहा कि हम सब में से जो भी विकास (Vikas Malhotra) को जानते हैं, वो ये भी जानते हैं कि वह दिल्ली में क्रिकेट के साथ बढ़ रहे थे. उनका 43वां जन्मदिन काफी नजदीक भी था. वह काफी यंग थे. वह अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं. हालांकि वह भी क्रिकेट खेलते हुए. वह कहीं न कहीं हंस रहे हैं.
धोनी नए साल से करेंगे नई शुरुआत, श्रीलंका के खिलाफ होगी टीम इंडिया में वापसी!
दीपक चाहर के बाद अब उनके छोटे भाई का तहलका, 4 ओवर में 5 रन देकर लिए 3 विकेट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 26, 2019, 9:55 AM IST
Loading...