
ओडिशा (Odisha) के बालेश्वर (Baleshwar) स्थित इस प्लांट में बीमार हुए अधिकतर लोग महिलाएं हैं.
ओडिशा (Odisha) के बालेश्वर (Baleshwar) स्थित इस प्लांट में बीमार हुए अधिकतर लोग महिलाएं हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब पानापाना में स्थित संयंत्र से संभवत: अमोनिया गैस लीक हुई . उसके बाद जो लोग उसके प्रभाव में आये उनमें ज्यादातर संयंत्र के कर्मचारी थे और उन्होंने ने सांस लेने में समस्या की शिकायत की.
उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संदेह है कि संयंत्र में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. आगे की जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी.'
चिकित्सकों ने कहा कि हालात नियंत्रण में है
अधिकारी ने कहा कि प्रभावित लोगों को खांटापाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जिनमें से 50 लोगों को यहां जिला मुख्यालय अस्पताल में भेज दिया गया. बालेश्वर(Baleshwar) से अग्निशमन विभाग के कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के निकट घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर है.
चिकित्सकों ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और कई प्रभावित लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: ‘बुलबुल’ तूफान से ओडिशा में तबाही, भारी बारिश से पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 14, 2019, 4:08 AM IST
Loading...